Ad Code

Responsive Advertisement

UPSC रिजल्ट में लड़कियों में टॉप रही सृष्टि देशमुख, देशभर में 5वां स्थान हासिल किया,कैसे करी तैयारी,पढ़ें

 UPSC रिजल्ट में लड़कियों में टॉप रही सृष्टि देशमुख, देशभर में 5वां स्थान हासिल किया,कैसे करी तैयारी,पढ़ें


 


नई दिल्ली। UPSC का रिजल्ट जारी हो चुका है। यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सृष्टि जयंत देशमुख लड़कियों में टॉप पर रही हैं। सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में देशभर में 5वां स्थान हासिल किया है। सृष्टि की इस सफलता ने एक बार फिर ये साबित किया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं।



https://cityandolannews.page/HvnVzC.html
सृष्टि ने बातचीत में बताया कि उन्होंने बीते साल 2018 में भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। बीटेक करने के बाद उन्होंने भोपाल से ही एक साल यूपीएससी की तैयारी की। तैयारी के एक साल बाद ही उन्हें सफलता मिल गई। वह कहती हैं कि मेरे मन में बचपन से ही आईएएस बनने का सपना था। मैं इसमें अपने माता-पिता के सहयोग की बड़ी भूमिका मानती हूं। घर में मेरी दादी के अलावा मेरा छोटा भाई भी है जो अभी सातवीं में पढ़ता है। वह कहती हैं कि मैं अपने पूरे परिवार में पहली लड़की हूं जो आइएएस बनेगी। मेरे माता-पिता गर्व से फूले नहीं समा रहे।


सृष्टि जयंत देशमुख का फैमिली बैकग्राउंड 


आपको बता दें, सृष्टि जयंत देशमुख पेशे से केमिकल इंजीनियर हैं। महिलाओं में सृष्टि पहले स्थान पर रही हैं। उन्होंने पहली बार ही यूपीएससी की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्हें देश भर में पांचवां स्थान मिला है। सृष्टि के पिता जयंत देशमुख भी पेशे से इंजीनियर हैं, वहीं उनकी मां सुनीता शिक्षिका हैं।


 


https://cityandolannews.page/B-WT8S.html


सृष्टि जयंत देशमुख  का सफल होने का मंत्र


सृष्टि ने कहा, 'मेरा मानना है कि अगर सही दिशा में तैयारी की जाए तो इस आईएएस की परीक्षा पास करना इतना मुश्किल नहीं है। सृष्टि बताती हैं कि बचपन से ही उनका पढ़ाई के प्रति विशेष रुझान रहा। उन्होंने दसवीं की परीक्षा 10 सीजीपीए और सीबीएसई बोर्ड से 12वीं में 93.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।'


https://cityandolannews.page/HvnVzC.html


मैने कई कोचिंग की, लेकिन कोचिंग सिर्फ आपको मार्गदर्शन दे सकती है। पढ़ाई आपको खुद ही करनी होगी। मैंने खुद रोज 6-7 घंटे पढ़ाई की और जैसै-जैसे परीक्षा का समय नजदीक आया मैने पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित किया। लेकिन मैं आपको कहूंगी कि ज्यादा घंटे पढ़ने से कुछ नहीं होता। अच्छी तैयारी क लिए आपको मन लगाकर पढ़ना होगा। साथ ही आपको जरूरी विषयों पर ध्यान देना होगा।


सृष्टि जयंत देश मुख क्या पसंद है 
सृष्टि ने बताया की जब UPSC की तैयारी कर रही थी मैंने अपना सोशल अकाउंट बंद कर दिया था। मगर मैंने अपनी पढाई के लिए इंटरनेट का भी सहारा लिया ।जिससे मुझे काफी मदद मिली। सृष्टि ने बताया मुझे गाना सुनना बहुत पसंद है और मैडिटेशन के लिए योगा भी करती हूँ ।


https://cityandolannews.page/B-WT8S.html
#Srushti jayant देशमुख 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ