UPSC के टॉपर बने कनिष्क कटारिया,सफलता का श्रेय प्रेमिका और परिवार को दिया
नई दिल्ली | UPSC का फ़ाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं इसमें कनिष्क कटारिया ने ऑल इंडिया रैंकिग में टॉप किया है। वहीं महिलाओं में श्रष्टि जयंत ने टॉप किया है। इसमें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दांतेवाड़ा की नम्रता जैन भी शामिल हैं।आपको बता दें UPSC २०१८ के रिजल्ट में कनिष्क बने टॉपर, तो श्रष्टि बनी लड़कियों में नंबर १ बनी है।कनिष्क ने इंटरव्यू में बताया कि उनका पसंदीदा विषय गणित है।
https://cityandolannews.page/yrxq-I.html
कनिष्क कटारिया ने सफलता का श्रेय प्रेमिका और परिवार को दिया
आईआईटी बंबई से बीटेक की पढ़ाई करने वाले कनिष्क कटारिया ने सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। कटारिया अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में गणित लिया था। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। मीडिया से बात करते हुए कनिष्क कटारिया ने कहा कि यह बहुत हैरान कर देने वाला पल है।
https://cityandolannews.page/HvnVzC.html
https://cityandolannews.page/B-WT8S.html
मैं पहली रैंक के बारे में कभी नहीं सोचा था। मैं अपने अभिभावक, बहन और मेरी गर्लफ्रेंड का हमेशा मेरी मदद करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। लोग मुझसे बेहतर प्रशासक होने की उम्मीद करेंगे। मेरी कोशिश भी यही है।' पांचवीं रैंक पाने वाली सृष्टि ने कहा कि यह मेरा बचपन का सपना था। इस सफलता का श्रेय मेरे अभिभावक, शिक्षकों और दोस्तों को जाता है। उन्होंने मेरा हमेशा साथ दिया है।मैंने पहली बार यूपीएससी का इंटरव्यू दिया था। मुझे अंदाजा नहीं था कि कैसे मार्क्स मिलेंगे। क्योंकि वैल्यू एडेड मार्किंग होती है। ऑप्शनल मेरा अच्छा हुआ था इसलिए मुझे ये था कि क्लियर हो जाएगा। लेकिन टॉपर का नहीं सोचा था।
https://cityandolannews.page/B-WT8S.html
कनिष्क कटारिया ने बताया यूपीएससी के साक्षात्कार की तैयारी कैसे की?
साक्षात्कार के लिए मैंने घर पर ही तैयारी की। एक्पोजर के लिए 2-3 जगह मॉक इंटरव्यू दिए। इसके अलावा पापा और अन्य सीनियर्स ने कुछ टिप्स दिए। इसके अलावा कई तरह के न्यूज पेपर पढ़ता था। क्योंकि कई बार एक ही न्यूजपेपर पढ़ने से आप एक ही तरह से सोचने लगते हैं। इसके अलावा राज्यसभा टीवी की डीबेट भी सुनता था। मैंने कई नोट्स बनाए थे मेरे जॉब के ऊपर, पढ़ाई के ऊपर। मैं भाग्यशाली रहा कि मेरा इंटरव्यू इन्हीं चीज़ों पर आधारित था।
नए अभ्यर्थियों को संदेश दिया कनिष्क कटारिया ने
संदेश तो यही है कि सबको अपने ऊपर सेल्फ कॉन्फिडेंस हो और मेहनत करें तो एग्जाम क्लियर कर सकते हैं। इस परीक्षा का एक्स्ट्रा बर्डन नहीं लेना चाहिए वरना एफिसिएंसी प्रभावित होती है। इसको सिर्फ एक नॉर्मल परीक्षा की तरह ट्रीट करना चाहिए। जिसको क्लियर करके अच्छा काम करना है। बोझ नहीं बनाना चाहिए।
https://cityandolannews.page/B-WT8S.html
#UPSCTOPPER #UPSC RANK1 #UPSC TOPPER KANISHAK KATARIA #UPSC 2018
#KANISHAK KATARIA
0 टिप्पणियाँ