महागठबंधन की रैली ख़त्म होते ही होर्डिंग लूटने की मची होड़,देंखें
लोकसभा चुनाव की तारीख एलान के बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में रविवार को पहली बार महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही बसपा-सपा और आरएलडी ने एक साथ चुनाव प्रचार- प्रसार किया। खबरों की माने तो नेताओं के जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने मंच पर लगी होर्डिंग को अचानक लूटना शुरू कर दिया।
https://cityandolannews.page/WY_9o_.html
https://cityandolannews.page/hH0La0.html
दरअसल,जैसे ही अखिलेश यादव और मायावती हेलीकॉप्टर में बैठकर रैली स्थल से रवाना हुए। रैली में शामिल आये हुए कार्यकर्ताओं ने मंच पर से लगे हुए होर्डिंग को उखाड़कर अपने साथ ले जाने लगे।जब इसकी सुचना नेता यानी सपा-बसपा और आरएलडी के नेताओं को पता चल तो होर्डिंग लूटने वाले कार्यकर्ताओं को खदेङने लगे ।
https://cityandolannews.page/hH0La0.html
आपको बता दें रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया । मायावती का कहना था कि कांग्रेस चाहती है कि हम जीत नहीं रहे है तो गठबंधन को भी नहीं जीतना चाहिए । उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर मैदान में ऐसा उमीदवार उतरा है जो बीजेपी उम्मीदवार को हरा न सकें ।
रैली में बसपा प्रमुख मायावती ने खास अपील की कि मुस्लिम समाज अपना वोट नहीं बटने दें। आप सभी गठबंधन को एकतरफा वोट करें। मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा को फायदा पहुंचाने वाले उम्मीदवार उतारे हैं।
https://cityandolannews.page/HvnVzC.html
उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम समाज को कहना चाहती हूं कि अगर भाजपा को हराना है तो भावनाओं में बहकर वोट को बांटना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा को टक्कर नहीं दे सकती। मुस्लिम समाज अपना वोट नहीं बटने दे।
https://cityandolannews.page/HvnVzC.html
इसलिए प्रदेश के हित में कांग्रेस व भाजपा को वोट नहीं दे।महागठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलूर्रहमान के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सभा स्थल पर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि चौकीदार की नाटकबाजी भाजपा को नहीं बचा पायेगी।
0 टिप्पणियाँ