कई धमाकों से दहला श्रीलंका, 25 की मौत और 200 से अधिक घायल
अभी अभी खबर आ रही है, श्रीलंका के कोलंबो समेत कई जगह धमाके हुए है ।चर्च समेत अलग-अलग हिस्सों में सिलसिलेवार तरीके से धमाकों से श्रीलंका रविवार की सुबह दहल उठा।कोलंबो में दो चर्च में ईस्टर प्रार्थनासभा के दौरान विस्फोट और दो होटल के पास विस्फोट में अब तक 25 लोगों के मारे जाने की खबर है।
https://cityandolannews.page/p6f-kF.html
https://cityandolannews.page/K_kvce.html
इन सीरियल धमाकों में 200 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि चर्च के अलावा दो अन्य होटल के पास भी धमाके हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
https://cityandolannews.page/zO6-lV.html
समाचार एजेंसी के मुताबिक,कई धमाकों में अब तक 25 लोगों के मारे जाने की खबर है और 200 से अधिक लोग घायल हो गये हैं।यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान रविवार को हुआ।
https://cityandolannews.page/K_kvce.html
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक धमाका कोलंबो पोर्ट के कोचीकडे चर्च में हुआ, वहीं दूसरा हमला पुत्तलम के पास सेंट सबैस्टियन चर्च के अंदर हुआ। इसके साथ ही कोलंबो स्थित शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी बम धमाकों की खबर है।
0 टिप्पणियाँ