आखिर में, सपा ने वीआईपी लोकसभा सीट इलाहाबाद-फूलपुर में उम्मीदवार की घोषणा की
इलाहाबाद | लोकसभा चुनाव की सपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। महागठबंधन के तहत ये दो सीट सपा के हाथ में आयी है। गठबंधन सपा-बसपा-आरएलडी के तहत सपा ने इलाहाबाद( प्रयागराज) सीट से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। सपा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इलाहाबाद लोकसभा सीट का उम्मीदवार राजेंद्र सिंह पटेल को बनाया है ।वहीं फूलपुर सीट से सपा ने फूलपुर से पंधारी यादव को उम्मीदवार बनाया है ।
https://cityandolannews.page/Hesw2M.html
फूलपुर लोकसभा सीट का नाम यूपी की हाई प्रोफाइल सीट में गिना जाता है। इसी कड़ी में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने पूर्व जिला अध्यक्ष पंधारी यादव को फूलपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। पंधारी यादव फिलहाल सपा के प्रदेश सचिव हैं। बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद उन्होंने फूलपुर लोकसभा से इस्तीफा दिया। सीट के खाली होने के बाद साल 2018 में बीजेपी 2014 की जीत को दोहरा नहीं सकी। सपा के नागेंद्र पटेल ने बीजेपी कौशलेंद्र पटेल को मात दी थी।
https://cityandolannews.page/Etd9ig.html
आपको बता दें सपा के उम्मीदवार राजेंद्र सींग पटेल का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी होगी । यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी इस बार इलाहाबाद से बीजेपी उम्मीदवार हैं। रीता पहले इलाहाबाद शहर की मेयर भी रह चुकी हैं। रीता बहुगुणा जोशी ने लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद 2016 में बीजेपी ज्वाइन की थी। दूसरी तरफ गठबंधन की तरफ से अभी इस सीट पर कोई उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।
0 टिप्पणियाँ