Ad Code

Responsive Advertisement

आज की 5 बड़ी और ट्रेंडिंग खबरें, तिहाड़ जेल,जेट एयरवेज,बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा,कानपुर में ट्रेन हादसा,मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

आज की 5 बड़ी और ट्रेंडिंग खबरें, तिहाड़ जेल,जेट एयरवेज,बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा,कानपुर में ट्रेन हादसा,मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर


तिहाड़ जेल में कैदी ने उत्‍पीड़न का लगाया आरोप 



दिल्ली की तिहाड़ जेल से हैरान करने वाली एक खबर आई है। एक विचाराधीन कैदी ने उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत है कि जेल में अमानवीय व्‍यवहार करते हुए उसकी पीठ दाग दी गई। एक कैदी साबिर ने गुरुवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेशी के दौरान शिकायत की कि जेल नंबर चार के सुप्रिंटेंडेंट राजेश चौहान ने उसकी पीठ पर ॐ का निशान गोद दिया। जबकि साबिर मुस्लिम है।कैदी की शिकायत पर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। 22 अप्रैल को इस मामले की कड़कड़डुमा कोर्ट में सुनवाई भी होगी। कैदी को न्‍यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया था। उसने जेल अधिकारी सहित चार-पांच लोगों पर उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है। कैदी अभी तिहाड़ जेल के हाई रिस्‍क वार्ड में भर्ती है।


https://cityandolannews.page/K_kvce.html


स्‍पाइसजेट ने जेट एयरवेज के कर्मचारियों को दी,बड़ी राहत



संकटग्रस्त जेट एयरवेज के कर्मचारियों को स्‍पाइसजेट ने बड़ी राहत दी है। जेट एयरवेज के 100 पायलटों समेत 500 से ज्यादा कर्मचारियों को स्‍पाइसजेट ने नौकरी पर रखा है। कंपनी का कहना है कि वो आगे जेट के और भी कर्मचारियों को नौकरी देने के लिए तैयार है। स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।


https://cityandolannews.page/ZDJcHF.html


बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ने मांगी माफ़ी, दिया था,शहीद हेमंत करकरे पर बयान 



बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए गए अपने बयान पर माफी मांग ली हैं। साध्वी ने माफी मांगते हुए कहा है कि उनके बयान से देश के दुश्मनों को फायदा मिल रहा है इसलिए वो अपना बयान वापस लेती हैं। उन्होंने कहा यह उनका व्यक्तिगत दर्द था।साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि, ' मैंने महसूस किया कि देश के दुश्मनों को इसका फायदा हो रहा है, इसलिए मैं अपना बयान वापस लेता हूं और इसके लिए माफी मांगता हूं, यह मेरा व्यक्तिगत दर्द था।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ' हेमंत करकरे दुश्मन देश से आतंकवादियों की गोलियों से मर गए, वह निश्चित रूप से शहीद हैं।


https://cityandolannews.page/CtjPMz.html


कानपुर में ट्रेन हादसा,हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरें 



उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। रूमा रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (अप, 12303) के 12 डिब्बे शुक्रवार देर रात डिरेल हो गए। इसमें 28 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे में किसी के मरने की सूचना नहीं है।हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर पहुंचने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही रूमा के पास ट्रेन के 12 डब्बे पटरी से उतर गए। इनमें 10 सवारी डब्बे, एक पैंट्री कार और एक पावर कार शामिल हैं। इनमें चार डब्बे ट्रैक के पास पलट भी गए।


https://cityandolannews.page/Etd9ig.html


जम्मू कश्मीरः बारामूला में सेना के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी


https://cityandolannews.page/Etd9ig.html



जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि दूसरा आतंकवादी वाटरग्राम एरिया में फंसा हुआ है। सेना ने इस क्षेत्र को अलग कर दिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार तड़के सेना के जवान सोपोर के वाटरगाम में गश्त कर रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। अभी तक आतंकी की पहचान नहीं हो पाई। इसके पास से एक पिस्तौल और तीन हथगोले बरामद हुए।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ