Ad Code

Responsive Advertisement

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर हुआ हादसा,बाइक सवार युवक के छाती में घुसा लोहा,मौके पर मौत

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर हुआ हादसा,बाइक सवार युवक के छाती में घुसा लोहा,मौके पर मौत



नई  दिल्ली | दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज जब से उद्धघाटन हुआ है तब से खबरों में है।कभी सेल्फी लेकर तो कभी एक्सीडेंट को लेकर,उत्तरी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर गुरूवार एक युवक बाइक से जा रहा था।पुल की लोहे की छड़ उसके छाती में जा घुसी,जिसके कारण उसकी मौत हो गई है ।तभी किसी ने पुलिस को सुचना दी की रोड पर युवक गिरा हुआ है। पुलिस के मुताबिक,युवक की पहचान प्रणव मिश्रा के रूप में हुई है ।


https://cityandolannews.page/ZDJcHF.html



file photo 


पुलिस उपायुक्त एके ठाकुर ने कहा कि "हमने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज किया है।'' उन्होंने कहा कि ब्रिज पर एक पिलर का काम चल रहा था और संभवत: छड़ उसमें ठीक से बंधी नहीं होने से निकल गई।


https://cityandolannews.page/CtjPMz.html


दरअसल,पिछले साल नवंबर में सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन हुआ था और इसके एक दिन बाद ही इस ब्रिज पर एक बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई थी। दो मेडिकल छात्र तेज स्पीड में ब्रिज पर हादसे के शिकार हुए जिससे उनकी मौत हो गई थी। बताया गया कि बाइक सवार का पैर स्ट्रीट लाइट के निकले हुए तार में फंस गया था जिससे बाइक सवार करीब 30 फीट की ऊंचाई से पुल पर से गिर गए थे।।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ