Ad Code

Responsive Advertisement

मैनपुरी में गठबंधन की रैली में मुलायम-मायावती-अखिलेश ने क्या-क्या कहा,जानें

मैनपुरी में गठबंधन की रैली में मुलायम-मायावती-अखिलेश ने क्या-क्या कहा,जानें


मैनपुरी | उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आज महागठबंधन की रैली का नज़ारा कुछ अलग था। 24  साल बाद मायावती- मुलायम एक मंच पर दिखें। हर किसी की निगहें टिकी हुई थी मंच पर , सबको इंतज़ार था मायावती इस रैली में क्या बोलेंगी ।यह कई सालों बाद पहला मौका होगा जब मायावती और मुलायम सिंह एक साथ मंच साझा करेंगे। मैनपुरी की जनता के लिए तो यह ऐतिहासिक पल है। इससे पहले 1993 में कांशीराम व मायावती ने लखनऊ के एतिहासिक बेगमहजरत महल पार्क में संयुक्त रैली की थी। 


https://cityandolannews.page/r3h5jA.html



इसके साथ ही वहां आए लोगों से अपील करते हुए कहा, 'आप लोग हमेशा मायावती जी का सम्मान करना।'मुलायम सिंह यादव ने कहा,वह आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले जब मंच पर मुलायम सिंह यादव को जब पानी दिया गया तो उन्होंने लोगों से भी यह पूछा कि क्या मायावती को पानी दिया गया है नहीं। इसके बाद जब मुलायम सिंह यादव भाषण देने के लिए खड़े हुए तो बीएसपी सुप्रीमो उनके सम्मान खड़ी हो गईं। अपने भाषण में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वह इस बार उनको ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताएं। जैसे ही वह संबोधन खत्म करके कुर्सी की ओर बढ़े, मायावती फिर उनके सम्मान में खड़ी हुईं और अपनी कुर्सी छोड़ दीं।


https://cityandolannews.page/FhrXQ4.html



https://cityandolannews.page/Ur83lV.html


मायावती ने मैनपुरी रैली कहा
रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, 'देश व आम जनहित में और पार्टी के मूवमेंट के हित में भी कभी-कभी हमें कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। जिसको आगे रखकर ही हमने देश के वर्तमान हालातों के चलते हुए यूपी में सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का फैसला किया है।मैनपुरी में रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि इन्होंने (मुलायम) सपा के बैनर के तले यूपी में सभी समाज के लोगों को अपनी पार्टी में जोड़ा है। ये पीएम मोदी की तरह नकली व फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं, मुलायम जी असली हैं। जन्म-जात पिछड़े वर्ग के हैं।'


https://cityandolannews.page/Ur83lV.html


अखिलेश यादव बीजेपी पर साधा निशाना


मैनपुरी में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा- नेताजी ने बसपा प्रमुख मायावती जी का सम्‍मान करने की बात कही है, यह एक ऐतिहासिक क्षण है। देश बहुत नाजुक क्षण से गुजर रहा है। इस देश की खेती देश की आत्‍मा है, किसान दुखी हैं, फसल की पैदावार का मूल्‍य नहीं मिल रहा है, जो यूरिया मिल रही है उसमें भी बीजेपी के लोगों ने चोरी करने का काम किया है। नौजवानों की नौकरी चली गई, इसलिए यह चुनाव देश के भविष्‍य से जुड़ा है। आने वाले समय में कौन सी सरकार बने, उसका फैसला होने जा रहा है। बीजेपी के लोग कहते हैं कि हमें नया भारत बनाना है, हम कहते हैं कि नया प्रधानमंत्री बनाना है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ