बेटी ने दिया पिता को अपना लिवर, पूरा हिंदुस्तान कर रहा है तारीफ़
नई दिल्ली | देश कई लोग ऐसे भी जिनकी जितनी तारीफ की जाएं उतनी कम है।देश में एक तरफ जहां बेटी को अनुपयोगी मानते हैं। बेटी को जन्म लेने से पहले ही कोख में मार देते हैं। बेटी नहीं बेटा चाहिए। अगर किसी महिला को दो चार बेटी हो गईं तो उसे अभागिनी कहा जाता है।यहाँ लड़की ने पूरे हिन्दुस्तान का दिल जीत लिया है। हर कहीं इसकी तारीफ़ हो रही है । जो हम आपको बताने जा रहे हैं ये कहानी नहीं बल्कि हक्कीकत है। राखी दत्त ने अपना लिवर निकलवा कर अपने पिता को दे दिया ।
https://cityandolannews.page/Hesw2M.html
आपको बतादें, राखी दत्त के पिता का लिवर ख़राब हो गया था,वो लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे ।उनकी बेटी जो १९ वर्षीय राखी दत्ता हैं बिना सोचे समझें अपने लीवर का 65 प्रतिशत हिस्सा अपने पिता को दान कर दिया।उसने भविष्य में किसी भी प्रकार का डर और दर्द को किनारे करते हुए यह सराहनीय काम किया।देश में एक तरफ जहां बेटी को अनुपयोगी मानते हैं। बेटी को जन्म लेने से पहले ही कोख में मार देते हैं। बेटी नहीं बेटा चाहिए। अगर किसी महिला को दो चार बेटी हो गईं तो उसे अभागिनी कहा जाता है। वहीं इस समाज के लिए राखी दत्ता एक नसीहत है। जो लोग बेटी को बेकार समझते हैं उसके लिए यह करारा जवाब है। बेटी बेकार नहीं अनमोल होती है।
https://cityandolannews.page/CtjPMz.html
आपको बता दें,व्यवसायी हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर बेटी और पिता की तस्वीर शेयर की है। कितना भावुक समय होगा जब लड़की ने ये कदम उठाया होगा ।राखी दत्त कोलकाता की रहने वाली है। बिना डर के और दर्द के यह कदम उठाया ।बिना भविष्य के चिंता किये बिना कदम उठाया है। हमें हमेशा बेटी पर गर्व करना चाहिए। आज के इस दौड़ में बेटी किसी भी काम में बेटे से कम नहीं है। बेटी को सम्मान करना चाहिए। बेटी पैदा होना कलंक नहीं गौरव है। हर्ष गोयनका ने जो तस्वीर शेयर की है उसको अबतक 30 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। अबतक लगभग 8 हजार लोगों ने शेयर किया है। बहुत सारे यूजर इसको पढ़ने के बाद भावुक हो रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्हें जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ