अरे ये क्या मंत्री साहिबा नहीं पढ़ पा रही है भाषण !
भारत में आज (26 जनवरी) को अपना 70 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। दिल्ली से लेकर अन्य राज्य हर कोई इस जश्न को मना रहा है। अपने देश के गणतंत्र दिवस के पर्व पर दुनिया भी जानती है ।एक तरफ जहां देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर विश्व में भारत की शक्तियों को देखा तो, वहीं राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस की एक मंत्री भीड़ की हंसी के पात्र बन गई। यह जब हुआ,गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने आई कांग्रेस की मंत्री इमरती देवी जब माइक पर भाषण देने आई, तो अपना भाषण नहीं पढ़ पाई और वह अचानक उन्होंने कहा अब कलेक्टर साहब पढ़ेंगे।
आपको बता दें, ये मामला यह मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है जहां एक गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री इमरती देवी समारोह में चलने पहुंची थी। आपको बता दें, वो अपना भाषण नहीं पढ़ पाने की वजह से यह मंत्री सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं।इनका भाषण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बात तो साफ है कि इस पर पत्रकारों के द्वारा मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए तो काफी बीमार थी। और वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रही थी, आप चाहे तो डॉक्टर से पूछ सकते हैं।आगे उन्होंने कहा कि बाहर पढ़ने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्होंने कलेक्टर साहब को पढ़ने को कहा
0 टिप्पणियाँ