Ad Code

Responsive Advertisement

प्रियंका गाँधी का औपचारिक तरीके से कांग्रेस पार्टी में शामिल से, अन्य पार्टी में भूचाल

प्रियंका गाँधी का औपचारिक तरीके से कांग्रेस पार्टी में शामिल से, अन्य पार्टी में भूचाल


कल कांग्रेस ने सियासी राजनीति में हल चल सी मचा दी जब लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही,कांग्रेस की तरफ से एलान हुआ कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गाँधी होंगी और वह उत्तर प्रदेश के ईस्ट यूपी को संभालेंगी ।आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने अपना दांव चल ही दिया। खास कर जब लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ ही रही है ।जब उत्तर प्रदेश के महागठबंधन में जगह नही मिली इस पर कांग्रेस पार्टी बोखला गयी थी।वैसे तो मोटे तौर पर प्रियंका गाँधी कांग्रेस पार्टी के लिए थोड़ा बहुत प्रचार प्रसार करती थी मगर एलान के बाद साफ हो गया है अब चुनावी मैदान में उतर जाएँगी।



राजनीति विश्लेषण की माने प्रियंका गाँधी का पार्टी में सक्रिय होने से कांग्रेस में काफी फर्क पड़ेगा।एक तरह से युवाओं में प्रियंका का पार्टी में सक्रिय होने से कार्यकर्ताओं में जोश भर जायेंगा।जिससे वो मन लगा कर पार्टी का जोर शोर से प्रचार-प्रसार करेंगे । अब देखना होगा कांग्रेस पार्टिया की डूबती नइया का पार होती है या नहीं ?


दरअसल,अभी 3 राज्यों में में कांग्रेस ने विधान सभा चुनाव को जीत हासिल करके उनका मनोबल बढ़ गया है। जिससे वो चाहते है की लोकसभा में ज्यादा सीटें निकालनी है तो हमें कुछ नया करना होगा। तभी हमारी नइया पार हो सकती है ।ये अच्छा मौका है, प्रियंका गाँधी को औपचारिक तरीके से पार्टी में शामिल करना ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ