"First Ray " संस्था के द्वारा ग्राम -निठारी, सेक्टर -31 में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह
"First Ray " संस्था के द्वारा ग्राम -निठारी, सेक्टर -31 में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया और 70 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - अशोक चौहान ने झंडा रोहण किया और देश के वीर शहीदो को नमन करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी इस अवसर पर कर्नल अब्दुल रसूल खान(सेवानिवृत) कर्नल तारा (सेवानिवृत), समाजसेवी अजीत सिंह, अनिल जी,कमांडर अमरजीत सिंह (सेवानिवृत)विशेष रूप से उपस्थित रहे।इसके साथ ही "First Ray " की अध्यक्ष आरती पाल , रूबी पाल (महासचिव), कार्यक्रम संरक्षक -अर्जुन प्रजापति ने कर्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया
0 टिप्पणियाँ