कल सबसे ज्यादा GOOGLE पर सर्च हुई प्रियंका गाँधी
कल कांग्रेस ने सियासी राजनीति में हल चल सी मचा दी। सिर्फ राजनीति में ही नहीं,बल्कि गूगल पर भी प्रियंका गाँधी को भी ज्यादा सर्च किया गया। गूगल कीवर्ड में प्रियंका गाँधी का ज्यादा प्रयोग किया गया है| दरअसल, लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही,कांग्रेस की तरफ से एलान हुआ कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गाँधी होंगी और वह उत्तर प्रदेश के ईस्ट यूपी को संभालेंगी ।खास कर जब लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ ही रही है ।जब उत्तर प्रदेश के महागठबंधन में जगह नही मिली इस पर कांग्रेस पार्टी बोखला गयी थी।वैसे तो मोटे तौर पर प्रियंका गाँधी कांग्रेस पार्टी के लिए थोड़ा बहुत प्रचार प्रसार करती थी मगर एलान के बाद साफ हो गया है अब चुनावी मैदान में उतर जाएँगी।
मगर बड़ी बात तो यह है कि चाय कि दुकान से लेकर घर तक , ऑफिस से लेकर रोड सबकी जुबान पर प्रियंका गाँधी ।कुछ तो है इस लेडी में जो कि गूगल पर ज्यादा सर्च करना पड़ा । देखना होगा कांग्रेस भी वोटरों को ढूंढ़ती है या फिर अपनी मस्ती में ही रहेंगी ।
0 टिप्पणियाँ