Ad Code

Responsive Advertisement

सुरक्षा सप्ताह का आज से आगाज, परिवहन विभाग के द्वारा उद्घाटन समारोह

सुरक्षा सप्ताह का आज से आगाज, परिवहन विभाग के द्वारा उद्घाटन समारोह



जनपद गौतमबुद्ध नगर में परिवहन विभाग, गौतमबुद्ध नगर द्वारा आज दिनांक 4 फरवरी 2019 को नोएडा ट्रैफिक पार्क, सेक्टर 108 में 30 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घघाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि वी. के. सिंह,अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि केशव कुमार अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गौतम बुद्ध नगर द्वारा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।


 


इस अवसर पर यातायात संबंधी महत्वपूर्ण संकेतक एवं सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता के प्रावधानों की जानकारी देने वाले कार्ड्स का विमोचन किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित संजय माथुर उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र-मेरठ , एके झा पुलिस अधीक्षक (यातायात) गौतम बुद्ध नगर द्वारा जीजीआईसी नोएडा एवं श्रीजी  पब्लिक स्कूल सलारपुर नोएडा के उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।



इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस के सहयोग से मोटर साइकिल रैली एवं छात्रों का यातायात एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधित पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें छात्रों को सड़क सुरक्षा के मुख्य सिद्धान्तों, ट्रेफिक के नियमों के बारे में ट्रैफिक पार्क में विस्तृत रूप से समझाया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने के दायित्व व मानसिकता को सिर्फ सप्ताह विशेष तक ही सीमित ना करके इसे नियमित जीवन शैली के रूप में अंगीकार करने हेतु प्रेरित करना इस कार्यक्रम का मुख्य विचार रहा । इस कार्यक्रम में एआरटीओ प्रवर्तन हिमेश तिवारी, प्रशांत तिवारी , यात्री कर अधिकारी नीलम सहित नोएडा प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, गौतमबुद्ध नगर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




इसके पश्चात परिवहन विभाग के द्वारा सीट बेल्ट हेलमेट ना पहनने वाले चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान भी संचालित किया गया। जिसके तहत 104 सीट बेल्ट और हेलमेट ना पहनने वाले चालको के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन हिमेश तिवारी के द्वारा दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ