कुख्यात बदमाश सुन्दर भाटी जेल में बैठकर फैला रहा आतंक
ग्रेटर नोएडा में बीत दिन पहले गार्ड को गोली मारकर घायल करने का मामला आया था सामने वही गोली मारने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा पुलिस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट 2 अवैध पिस्टल ,1 तमंचा ,व कारतूस हुए बरामद।
पुलिस के मुताबिक वही कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के कहने पर बदमाशों ने मारी थी गोली कम्पनी का ठेका पाने औऱ दहशत बनाने को लेकर बदमाशों ने गार्ड को कम्पनी के गेट पर बुलाकर मारी थी गोली इकोटेक थाना पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ कर पाई बड़ी सफलता ।
पुलिस मुठभेड के उपरांत थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा ओप्पो कम्पनी के गेट पर तैनात गार्ड को गोली मारने वाले व वर्चस्व के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना मे प्रयुक्त अवैध शस्त्र व एक कार बरामद
दरअसल ,दि0 31/01/19 की रात्रि में ओप्पो कम्पेनी के गेट नं0 2 पर कुछ लोगो द्वारा गार्ड धीरेश कुमार को गोली मारी गई थी तथा आतंक फैलाने के लिए फायरिंग की गई थी। इस घटना की रिपोर्ट सिक्योरिटी सुपरवाईजर हरिओम सिंह के दवारा दर्ज कराई गई थी जिसका मु0अ0सं0 24/19 धारा 147,148,149,307 प्च्ब् दर्ज किया गया था। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए श् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा कडे दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके सम्बन्ध मे कार्यवाही करते हुये थाना इकोटेक -प्रथम पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.02.2019 की रात्रि मे ओप्पो कम्पनी के आगे लुक्सर तिराहे पर मुठभेड के दौरान उक्त घटना के पांचो आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1.सचिन पुत्र महेन्द्र उर्फ मिन्दर नि0 इमलिया थाना इकोटेक प्रथम
2.अरूण उर्फ गुलजार पुत्र हेम सिंह नि0 इमलिया थाना इकोटेक प्रथम
3.अरूण पुत्र कटार नि0 इमलिया थाना इकोटेक प्रथम
4.आजाद उर्फ अज्जू पुत्र रघुराज उर्फ उदयराज नि0 तिलडेरी थाना सिकन्द्राबाद जिला बु0शहर
5.रोबिन पुत्र जयप्रकाश नि0 घिटोरा थाना खेकडा जिला बागपत
बरामदगी का विवरण-
1.अभियुक्त सचिन
1.एक अदद पिस्टल .32 बोर ,4 जिन्दा व एक खोका कारतूस .32 बोर
2.अभियुक्त अरूण उर्फ गुलजार
एक तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3.अभियुक्त अरूण उर्फ आजाद उर्फ अज्जू
एक पिस्टल 32 बोर
सात जिन्दा कारतूस 32 बोर
0 टिप्पणियाँ