Ad Code

Responsive Advertisement

जिला प्रशासन सख्त, 2 और भू-माफियाआंे पर लगाया गया गैंगस्टर।

जिला प्रशासन सख्त, 2 और भू-माफियाआंे पर लगाया गया गैंगस्टर



जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 02 भू-माफियाओं पर गैंगस्टर  लगाया गया है। सम्बन्धित भू-माफियाआंे के द्वारा ऐ0के0जे0 रियल्टर नाम से निर्माण कंपनी बनाई गई है, जिनके द्वारा ग्राम शाहबेरी के खसरा नं0 288 में अपने भौतिक, आर्थिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एवं दुनियाबी लाभ के लिए ग्राम शाहबेरी की कृषि भूमि को भोली भाॅली जनता को आवासीय भूमि बताकर बुहमंजिला फ्लेट्स एवं भवनों का निर्माण ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना एवं बिना नक्शा पास करायें किया गया है तथा क्रेताओ को अथाॅरिटी से नक्शा पास बताकर क्रेताआंे को सैकड़ो की संख्या में फ्लेट्स का विक्रय किया गया है। जिनके द्वारा सभी मानकों की अनेदेखी कर भवनों का निर्माण किया गया है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध भवन निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण के चलाये गये अभियान से लोगो में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है, जिससे लोक व्यवस्था प्रभावित हुई है। इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।



जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर अनिल कुमार चैहान पुत्र चन्द्रभान महतो निवासी डी-328/7 न्यू अशोक नगर नई दिल्ली मूल निवासी ग्राम बनवार ढाला जिला छपरा, बिहार, ओमप्रकाश पुत्र चन्द्रभान महतो निवासी डी-328/7 न्यू अशोक नगर नई दिल्ली मूल निवासी ग्राम बनवार ढाला जिला छपरा, बिहार पर गंेगस्टर लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियांे के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ