बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, राहुल गाँधी से मुलाकात के बाद कहा
शत्रुघ्न सिन्हा अभिनेता के साथ व् राज नेता भी है आज शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस में शामिल होना था।इसी को चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के घर आज महागठबंधन से जुड़े कई नेताओं की बैठक है ।जहाँ शत्रुघ्न सिन्हा भी राहुल गाँधी से मिलने पहुंचे।कई घंटे बैठक हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद ये तय हुआ कि शत्रुघ्न सिन्हा अप्रैल महीने में कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। वो 6 अप्रैल को पार्टी की सदस्यता लेंगे। इस दौरान शत्रुघ्न से पूछा गया कि आप पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने ने कहा कि सिचुएशन में बदलाव हुआ है, लेकिन लोकेशन वही है।उन्होंने कहा कि मेरी नियत में परिवर्तन नहीं है और सब कुछ ठीक है। शत्रु ने ये भी भरोसा दिलाया कि राजद में सब ठीक हो गया है।
https://cityandolannews.page/rLdBS2.html
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेस में शामिल होना पहली बार 16 मार्च को तय हुआ था लेकिन ये तिथियां बढ़ती गईं और 22 मार्च, 24 मार्च और फिर 28 मार्च तक आ गई इस बीच गुरुवार को भी उनकी ज्वाइनिंग टली और अब उनके 6 अप्रैल को कांग्रेस की सदस्यता लेने की बात सामने आ रही है।राहुल गांधी से मुलाकात के बाद भी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है कि शत्रुघ्न सिन्हा की आज कांग्रेस में एंट्री होगी या नहीं।ये समय ही बताएंगा,
0 टिप्पणियाँ