पीएम मोदी ने मेरठ में, विपक्ष पर साधा निशाना,कह दी ये बड़ी बात
चुनाव के तारीख के एलान के बाद नेता- अभिनेता को भी राजनीतिक पार्टी में तोडा-जोड़ा जा रहा है साथ ही, लोकसभा चुनाव की प्रचार प्रसार करने की तैयारी में जुट गई है राजनीतिक पार्टियां,अबकी बार दुबारा बीजेपी की कमान नरेंद्र मोदी के हाथ में है । आज बीजेपी के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरुवात कर दी है ।
https://cityandolannews.page/n3wB9P.html
उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ चौकीदार है तो दूसरी तरफ महामिलावट और दाग्दारों की भरमार है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन को 'सराब' बताया। उन्होंने कहा कि 'सराब' सेहत के लिए हानिकारक है।
https://cityandolannews.page/sJIzWK.html
पीएम मोदी ने कहा कि सपा का ‘स’, रालोद का ‘रा’ और बसपा का ‘ब’ से बचें, क्योंकि ये सेहत के लिए हानिकारक है।अपने संबोधन की शुरुआत में मोदी ने कहा, " 2019 का चुनाव प्रचार मेरठ से शुरू करने की एक वजह है कि 1857 में स्वतंत्रता आंदोलन में मेरठ से ही आजादी का बिगुल फूंका गया था।"
इस इलाके में पहले चरण में ही मतदान होना है। बता दें कि इस इलाके में गन्ना किसानों की तादात काफी ज्यादा है। लिहाजा पीएम गन्ना किसानों के पैसा समय पर देने की बात पर जोर दे सकते हैं।
बता दें कि इस क्षेत्र में बड़े- बड़े दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है। जिसमें केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह, सत्यपाल सिंह, महेश शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान शामिल हैं। इसके साथ ही विपक्षी दलों में लोकदल के चौधरी अजित सिंह, उनके बेटे जयंत चौधरी, इमरान मसूद और हाजी याकूब कुरैशी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
https://cityandolannews.page/sJIzWK.html
इसके अलावा पीएम मोदी आज उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें पीएम मोदी की रैली दोपहर 1:15 पर होने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके बाद पीएम मोदी जम्मू जाएंगे। जहां की 2 लोकसभा सीटों पर भी 11 अप्रैल को ही मतदान होना है। पीएम मोदी जम्मू जिले के पंचायत डुमी में शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे
0 टिप्पणियाँ