Ad Code

Responsive Advertisement

बीजेपी सांसद ने चौकीदार को थमाया अपना इस्तीफ़ा,थामा सपा का दामन


बीजेपी सांसद ने चौकीदार को थमाया अपना इस्तीफ़ा,थामा सपा का दामन


चुनावी मौसम चल रहा है चारों तरफ से हर से हर एक समय नई नई खबरें पॉलिटिक्स से जुडी हुई आ रही है। मीडिया भी बेसब्री से इंतज़ार करता रहता है कब खबर आ जाये और कोई खबर छूटें ना,इस समय ज़ोर झटका सा धीरे से, यानी की जमीं से हिला देने वाली खबर आ रही है ।बीजेपी सांसद ने सपा का दामन थाम लिया है ।जी हाँ ,आज सुबह बुधवार को बीजेपी सासंद अंशुल वर्मा ने प्रदेश कार्यलय पर चौकीदार को अपना इस्तीफा थमा कर सपा का दामन थाम लिया|


https://cityandolannews.page/sJIzWK.html


 



 ख़बरों की माने तो, अंशुल वर्मा का टिकट कट जाने से नाराज है अंशुल वर्मा यूपी के हरदोई जिला के बीजेपी सांसद है । आज दोपहर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में साईकिल की सवारी कर रहे है ।सपा के कद्दावर नेता आजम खान के साथ अंशुल वर्मा लखनऊ के सपा कार्यलय पहुंचे।जहाँ उन्होंने औपचारिक तौर पर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। कहा जा रहा है कि वे गठबंधन की तरफ से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।



दरअसल, बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा हरदोई से सांसद है इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है। टिकट कटने की नाराजगी से आज सुबह वो बीजेपी प्रदेश के कार्यालय पर चौकीदार को अपना इस्तीफ़ा सौप दिया है । अंशुल वर्मा का कहना था कि उन्‍होंने विकास किया है और विकास ही करेंगे। वह अंशुल थे और अंशुल ही रहेंगे, चौकीदार नहीं बनेंगे। अगर विकास ही मानक था तो मैंने क्षेत्र में 24 हजार करोड़ रुपए मूल्‍य का विकास कार्य लेकर पहुंचा। सदन में भी मेरी उपस्थिति 95 फ़ीसदी थी। मेरा दोष यही था कि मैंने अपने समाज के लिए सिर उठाया।



गौरतलब है कि बीजेपी ने अब तक जारी यूपी की 61 प्रत्याशियों की सूची में 12 मौजूदा सांसदों के टिकट को काट दिया है।कानपुर,इटावा,बलिया बाराबंकी,फतेहपुर,संभल, हरदोई सिकरी,शाहजहांपुर कुशीनगर, रामपुर, आगरा और मिश्रिख के मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ