Ad Code

Responsive Advertisement

सोशल मीडिया पर रहें सतर्क,नहीं हो सकती कारवाई

 सोशल मीडिया पर रहें सतर्क,नहीं हो सकती कारवाई 



नोएडा |  चुनाव आयोग की अबकी बार सोशल मीडिया पर कड़ी नज़र है ।अगर किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप पर, टि्वटर पर आप किसी भी पार्टी का प्रचार नहीं कर सकते अगर ऐसा करते हुए पकडे गए तो कारवाई  हो सकती है।चुनाव आयोग ने प्रदेश से लेकर जिले तक के प्रशासन को सख्त आदेश दिए है ।


 



जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह की सभी व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन एवं सोशल मीडिया संचालकों के लिए एडवाइजरी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन एवं सोशल मीडिया तथा टि्वटर पर काम करने वाले ही सभी जनसामान्य का आह्वान करते हुए कहा है कि वर्तमान में जनपद गौतम बुद्ध नगर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान की निर्वाचन प्रक्रिया संचालित है।



अतः समस्त व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन, सोशल मीडिया के संचालक, ट्विटर पर काम करने वाले व्यक्ति एवं यूट्यूब के संचालक किसी भी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार एवं राजनीतिक दलों के प्रचार के संबंध में सतर्क होकर कार्य करें। किसी भी उम्मीदवार एवं पार्टी के विज्ञापन को सोशल मीडिया पर अपने स्तर से पोस्ट ना करें। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकती है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ