Ad Code

Responsive Advertisement

ग्रेटर नोएडा के खुर्शेदपुरा में हुए डबल मर्डर का हुआ खुलासा, अजीबों गरीब हुई हत्या,जाने कैसे

ग्रेटर नोएडा के खुर्शेदपुरा में हुए डबल मर्डर का हुआ खुलासा, अजीबों गरीब हुई हत्या,जाने कैसे


नोएडा ।ग्रेटर नोएडा की जारचा थाने की पुलिस व स्टार 2 टीम ने डबल मर्डर का ख़ुलासा किया । जारचा पुलिस ने डबल मर्डर करने वाले 2 अभियुक्तों को चैना बार्डर के पास से गिरफ्तार किया है । पुलिस ने 2 अभियुक्तों रोहित व विशाल कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 1 खोखा व 2 जिन्दा कारतूस, 2 मोबाईल फोन तथा एक चाकू तथा एक मोटर साइकिल बरामद की है ।


https://cityandolannews.page/_C71wd.html



पुलिस के मुताबिक़, मृतक अभियुक्त जयप्रकाश किराये का ऑटो चलाता था तथा अभियुक्त रोहित भी ड्राईवर की नौकरी करता है और अभियुक्त विशाल शमसान घाट पर रहकर क्रियाकर्म कराता है। मुख्य आरोपी रोहित मृतक रतन सिंह का सगा भतीजा है अभियुक्त रोहित अपने पिता इन्द्रपाल के साथ अक्सर मारपीट व उनकी बेइज्जती करता था जिसके कारण इन्द्रपाल व मृतक रतन सिंह द्वारा अभियुक्त रोहित को बेदखल करा दिया गया था । जिसके कारण अभियुक्त रोहित अपने ताऊ मृतक रतन सिंह व उनके पुत्रों से रंजिश रखने लगा था। प्रतिशोध लेने के उद्देश्य से अपने साथियो विशाल और मृतक जयप्रकाश के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त रोहित द्वारा रतन सिंह को सीने पर गोली मारी गयी थी जो कि पीठ से बाहर निकलकर सहअभियुक्त जयप्रकाश के जा लगी थी जिससे उसकी भी उसी गोली सेे मौके पर मृत्यु हो गयी।


https://cityandolannews.page/1Sh1T-.html

दरअसल,दिनांक 21।04।2019 को ग्राम खुर्शेदपुरा में हुयी हत्याओं के सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा भैंस चोरों के द्वारा घटना को किये जाने का आरोप लगाये गये थे और प्रर्दशन किया गया था । जिसके कारण कानून व्यवस्था की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी थी।



गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त घटना के सफल और त्वरित अनावरण करने वाली थाना जारचा तथा स्टार 2 टीम को उनकी चरित्र पंजिकाओं में उत्तम प्रविष्टि देकर सम्मानित किया गया है।



गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का नाम पताः-
1। विशाल पुत्र राजेन्द्र वाल्मिकी निवासी राजीव गार्डन इन्द्रापुरी थाना लौनी बॉडर जनपद गाजियाबाद।
2। रोहित पुत्र इन्द्रपाल निवासी 25 फुटा रोड़ पाईपलाईन के पास संगम विहार थाना लोनी बॉडर गाजियाबाद।


अभियुक्त विशाल से बरामदगी:-
- एक अदद चाकू , एक मोबाईल सेमसंग तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो होण्डा सी0डी0 डिलक्स
डीएल 13 एससी 5532 ।


अभियुक्त रोहित से बरामदगी-
- घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस व 01 मोबाईल सेमसंग


आपराधिक इतिहास:-
1। मु0अ0सं0 86/19 धारा 511/379/302/307 भादवि थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2। मु0अ0सं0 99/19 धारा 3/25/27 भादवि थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
3। मु0अ0सं0 98/19 /धारा 4/25 भादवि थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ