पत्नी ने प्रेमी से करवाई,इंजीनियर पति की हत्या,कैसे रची साजिश हुआ चौकाने वाला खुलासा
नोएडा ।कुछ दिन पहले, थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी के पास से एक फोर्ड फिगो कार में एक शव मिला था । परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की थी । पुलिस ने मृतक की पहचान रुपेन्द्र सिह चन्देल के रूप में की थी । आज बिसरख पुलिस ने इसका ख़ुलासा करते हुए बताया , महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति रुपेन्द्र सिंह की हत्या दी था ।थाना बिसरख की पुलिस ने तिगरी गोल चक्कर के पास से ने ३ आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी ओमवीर पास से पुलिस ने १ पिस्तौल नाजायज सहित 4 जिन्दा कारतूस बरामद किया है ।
https://cityandolannews.page/_C71wd.html
https://cityandolannews.page/elsXCG.html
पुलिस के मुताबिक़ ,मृतक रुपेन्द्र सिह चन्देल की पत्नी श्रीमती अमृता चन्देल के साथ ओमवीर के अवैध प्रेम-प्रसंग है, जिसके चलते अमृता चन्देल अपने पति मृतक रुपेन्द्र सिंह चन्देल से तलाक चाहती थी , किन्तु रुपेन्द्र सिंह चन्देल अपनी पत्नी को तलाक नही दे रहे थे । जिस कारण श्रीमती अमृता चन्देल अपने पति को अपने रास्ते से हटाना चाहती थी और उसने अपने प्रेमी ओमवीर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनायी। इस कार्य के लिए 3 लाख भी रुपये ओमवीर को देने को कहा था। ओमवीर ने सुमित व भूले के साथ मिलकर दिनांक 28।4।2019 की दोपहर में सर्विस रोड पुराना हैबतपुर गौर सिटी के सामने चलती गाडी में रुपेन्द्र सिंह चन्देल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। फिलहाल , पुलिस के गिरफ्त महिला अभी दूर है पुलिस ने दावा किया है जल्द ही उसकी गिरफ़्तारी कर ली जाएँगी ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1।ओमवीर पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मोहारी थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर हाल निवासी फ्लैट न0 ई 244 गैलेक्सी नोर्थ एवेन्यू गौर सिटी 2 थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।
2।सुमित कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम भडंगपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड हाल निवासी किरायेदार चमन शर्मा नया हैबतपुर थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।
3। भूले पुत्र हेतराम निवासी ग्राम बलीपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त ओमवीर:-
1।मु0अ0सं0 418/19 धारा 302/120बी/34 भादवि थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2।मु0अ0सं0 424/19 धारा 25/27 आमर््स एक्ट थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्धनगर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुमित कुमार:-
1।मु0अ0सं0 418/19 धारा 302/120बी/34 भादवि थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्धनगर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त भूले:-
1।मु0अ0सं0 418/19 धारा 302/120बी/34 भादवि थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्धनगर ।
0 टिप्पणियाँ