Ad Code

Responsive Advertisement

आम आदमी को लगा झटका, रसोई गैस की कीमतें बड़ी, जाने कितने अब चुकाने पड़ेंगे दाम

आम आदमी को लगा झटका, रसोई गैस की कीमतें बड़ी, जाने कितने अब चुकाने पड़ेंगे दाम


नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव हो रहे हैं,जनता को बेसब्री से इंतज़ार है। "देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा,अबकी बार ",इसी बीच लोकसभा चुनावों के बीच आम आदमी के जेब पर भारी बोझ बढ़ गया है । आम आदमी की जेब कटना शुरू हो गया। जी हाँ हम बात कर रहे हैं रसोई गैस (kitchen gas)की, जो हर आम आदमी के घर में प्रयोग होती है ।ऐसे में बुरी खबर यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG CYLINDER) के दाम 6 रुपये बढ़ गए हैं। गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर(LPG) की कीमत 22.5 रुपए बढ़ी है। यह कीमत 1 मई यानी आज से एक महीने के लिए लागू होगी। बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली(DELHI) में रहने वाले उपभोक्ता को गैस सिलेंडर की कीमत 502 रुपए चुकानी होगी। इसके साथ ही कमर्शियल सिलेंडर(COMMERCIAL CYCLINDER) को तेल कंपनियां 730 रुपए का बेचेंगी।


https://cityandolannews.page/jYVoQW.html



आपको बता दें,पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी है,जानकारी के लिए आपको बता दें,1 अप्रैल को भी रसोई गैस के दाम में इजाफा किया गया था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे। वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में इंडेन के 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 706.50 रुपए है।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ