दुनिया भर में 5 घंटे से ज्यादा डाउन रहा एअर इंडिया (AIR INDIA )का सर्वर, अब उड़ानें शुरू
नई दिल्ली। भारत और दुनिया भर में एयर इंडिया (AIR INDIA) की उड़ानें शनिवार की सुबह प्रभावित हुईं हैं। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 3:30 बजे एयर इंडिया का सर्वर क्रैश हो गया। लिहाजा, यात्री चेक इन नहीं कर पा रहे हैं और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट सहित दुनियाभर के एयरपोर्ट में एयर इंडिया के यात्री फंसे हुए हैं।
https://cityandolannews.page/WFluIs.html
कई ट्विटर यूजर्स ने नई दिल्ली और मुंबई में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी और अराजकता की शिकायत सोशल मीडिया में की है। कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि SITA सर्वर काम नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ है। हमारी तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है और इसे जल्द ही सही कर लिया जाएगा।
https://cityandolannews.page/h3zXO7.html
इस बीच सर्वर डाउन होने की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर यात्री परेशान दिखे। कई यात्रियों ने हवाई अड्डों पर फंसे होने के बारे में सोशल मीडिया पर शिकायत की। बता दें कि SITA एक मल्टीनैशनल इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनी है जो एयर ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को आईटी और टेलिकम्यूनिकेशन सर्विज मुहैया करवाती है। कहा जाता है कि लगभग सभी पैसेंजर फ्लाइट्स SITA तकनीक का इस्तेमाल करती हैं। इसी सर्वर में खराबी की आई।
https://cityandolannews.page/h3zXO7.html
https://cityandolannews.page/AO0zwm.html
इसी तरह की एक घटना पिछले साल 23 जून को हुई थी, जब एयरलाइन के चेक-इन सॉफ्टवेयर में एक तकनीकी गड़बड़ ने पूरे भारत में 25 उड़ानों में देरी कर दी थी।
0 टिप्पणियाँ