सपना चौधरी ने गाय के साथ किया कुछ ऐसा,जो खूब हो रहा वायरल
नई दिल्ली । हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस का तो हर कोई दीवाना है। बिग बॉस के साथ-साथ कई गानों में काम करने के बाद सपना चौधरी भले ही कितनी भी स्टाइलिश क्यों ना हो गई हो, लेकिन वो अपना देसी अवतार अभी तक नहीं भूली हैं। सपना चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।
https://cityandolannews.page/skDzzI.html
तस्वीरों में सपना चौधरी गाय के पास बैठी हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही सपना चौधरी का एक वीडियो यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है। सपना चौधरी हल्द्वानी शो नाम से एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है। वीडियो में डांस करते हुए सपना चौधरी एक बार फिर अपने ठुमकों से लोगों को दीवाना बनाने का काम कर रही हैं।
https://cityandolannews.page/ZiRLir.html
सबसे पहले हम बात करते हैं सपना चौधरी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों की। तस्वीरों में सपना चौधरी का बिल्कुल देसी अवतार देखने को मिला है। सपना चौधरी तस्वीर में पिंक- व्हाइट कलर का टॉप और व्हाइट कलर की जींस पहने हुईं नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वो बिना किसी के परवाह करे मिट्टी में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और गौसेवा कर रही हैं।
https://cityandolannews.page/skDzzI.html
https://cityandolannews.page/E2O-Yx.html
सपना चौधरी की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोज सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सपना का देसी अंदाज देखने को मिला। वो गाय के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आईं। सपना गाय के पास बैठ उसके पैर सहलाती नजर आईं। इस दौरान सपना बेहद खुश भी दिखीं। वो काफी एन्जॉय कर रही थीं। सपना के लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद सिंपल लुक कैरी किया था।सपना ने पिंक टी-शर्ट और व्हाइट ट्राउजर को टीमअप किया था। इसके साथ उन्होंने स्पोर्ट्स शूज पेयर किए थे। हाई पोनी और काला चश्मा उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था।
0 टिप्पणियाँ