आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह और सभी सात उम्मीदवारों ने जारी किया घोषणापत्र। घोषणापत्र के कवरपेज पर लिखा है 'लेकर रहेंगे पूर्ण राज्य'।
https://cityandolannews.page/ZiRLir.html
https://cityandolannews.page/E2O-Yx.html
इस दौरान केजरीवाल ने कहा, '2019 का चुनाव भारत के इतिहास में एक टर्निंग प्वाइंट हो सकता है। यह भारत के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। भारत पर पहले भी कई हमले हुए लेकिन सभी धर्म और जाति के लोग साथ थे। आज हमारी संस्कृति ख़तरे में है। इस संस्कृति को बचाने की जरूरत है।आम आदमी पार्टी मोदी-शाह के अलावा किसी को भी समर्थन दे देगी।
https://cityandolannews.page/_CqPv2.html
केजरीवाल ने आगे कहा, 'बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया। जिसके बाद अमित शाह ने खुद कहा था कि ये सब जुमलेबाजी होती है। अमित शाह ने ख़ुद कहा था कि हम सिर्फ 3 धर्मों के लोगो के साथ काम करेंगे। बाकी को क्या ये बाहर करने वाले हैं? मुसलमानों को बाहर करने वाले हैं? बीजेपी आज पाकिस्तान के एजेंडे पर काम कर रही है। अमित शाह और मोदी की जोड़ी को केन्द्र में आने से रोकने के लिये हम सब करेंगे। हम सभी का समर्थन करेंगे इनको रोकने के लिये। और इसके साथ हमारी मांग दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की होगी।
सीएम ने आगे कहा, पाकिस्तान भी यही चाहता है कि भारत के टुकड़े-टुकड़े हो जाए. बीजेपी भी पाकिस्तान के एजेंडे पर काम कर रही है. मोदी सरकार के अलावा जो भी सरकार बनेगी उसको आप आदमी समर्थन करेगी. पिछले 70 साल से दिल्ली के लोग लड़ाई लड़ रहे हैं. हम पूर्ण राज्य के लिए जो भी करना पड़ेगा करेंगे. दिल्ली की 7 सीटों के बल पर सरकार बन भी सकती है.
0 टिप्पणियाँ