Ad Code

Responsive Advertisement

पडोसी ने मामलू विवाद पर दो बहनों को पिलाया एसिड

पडोसी ने मामलू विवाद पर दो बहनों को पिलाया एसिड


नई दिल्ली | राजस्थान के उदयपुर ज‍िले सनसनी खेज मामला सामने आया है। उदयपुर ज‍िले की वल्लभनगर तहसील के गुमानपुरा इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब आपसी लड़ाई ने एक बड़े व‍िवाद का रूप ले ल‍िया। बताया जा रहा है क‍ि आपसी व‍िवाद में पड़ोसी की दो ब‍ेटियों की गले पर चाकू रखा और उन्हें एस‍िड प‍िला द‍िया गया।


https://cityandolannews.page/OYjduY.html



 जानकारी के मुताबिक,गुमानपुरा इलाके में शंकर लाल चौधरी और मोहम्मद अयूब कई सालों से एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। नाली में कचरे को लेकर कई बार दोनों में व‍िवाद हो चुका है। सोमवार की सुबह भी दोनों के पर‍िवार में व‍िवाद हुआ और इसने बड़ा रूप ले ल‍िया।


https://cityandolannews.page/Nbdrpi.html


बताया जा रहा है कि जब अयूब और उसके पर‍िवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे, जब शंकरलाल चौधरी के पर‍िजनों चैनराम चौधरी और कांता चौधरी ने अयूब की दोनों बेट‍ियों के गले पर चाकू रख कर एस‍िड प‍िला द‍िया। इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली तोतो दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ उनकी हालत घंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है अयूब की दोनों बच्च‍ियों में एक बच्ची मानस‍िक रूप से बीमार रहती है।परिजनों ने शंकर चौधरी के आरोपी बेटे और बेटी के ख‍िलाफ वल्लभनगर थाने में मामला दर्ज करवा द‍िया है। ज‍िसके बाद पुल‍िस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ