Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,कंपनियों मे चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा,कब्जे से 25 लैपटाप, 06 मोबाइल फोन, 01 कार बरामद

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,कंपनियों मे चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा,कब्जे से 25 लैपटाप, 06 मोबाइल फोन, 01 कार बरामद


नोएडा | नोएडा सैक्टर २० थाना की पुलिस ने कंपनियों मे चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया । पुलिस ने गैंग में शामिल 3 चोर को  गिरफ्तार किया गिरफ्तार,इनके कब्जे से चोरी किये गये 25 लैपटाप, 06 मोबाइल फोन, 01 कार, चोरी करने के उपकरण तथा अवैध शस्त्र बरामद।


https://cityandolannews.page/tBhq5O.html




पुलिस के मुताबिक़ , थाना सैक्टर 20 पुलिस द्वारा 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 03 अवैध तंमचे 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस व 25 लैपटाप विभिन्न कम्पनियो के, 06 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियो के एवं चोरी करने के उपकरण व चोरियो को करने में प्रयुक्त एक एसेण्ट कार नं0 डीएल 1 जैडबी 1998 ओला कैब बरामद हुयी है। अभियुक्तो द्वारा कई कम्पनियो मे चोरी की घटनाओ को करना स्वीकार किया है।


https://cityandolannews.page/ApMsOT.html


अपराध करने का तरीका-


बरामद लैपटाप व मोबाइलो के संबंध मे अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम ओला कैब से ें रात के समय ताला बन्द आईटी कंपनियों का ताला तोडकर अन्दर से लैपटाप, मोबाइल आदि सामान चोरी कर लेते है और ओला कैब में रखकर ले जाते है तथा लैपटाप, मोबाइलो को नेहरू पैलेस दिल्ली तथा कंप्यूटरों की दुकानों पर फुटकर में बेच देते है। अभियुक्त सरफराज शातिर चोर है, जो ताला बन्द कंपनियों में घुसकर चोरी करने में माहिर है। सरफराज व सतीश दिल्ली में सोनिया विहार पाँचवे पुश्ता पर ढाबा भी चलाते है तथा ओला कैब चलाने का भी कार्य करते है। ओला कैब चलाने की आड में रात में जिस कंपनी का ताला बन्द देखते है|



सरफराज उस कंपनी में घुस जाता है और सतीश ओला कैब को लेकर आस पास कही खडा हो जाता है और सरफराज कंपनी के अन्दर से लैपटाप, मोबाइल व अन्य कीमती सामान चोरी कर लेता है। इसके बाद चोरी का माल इसी बरामद ओला कैब मे भर के दिल्ली चले जाते है और अपने तीसरे साथी विनीत उर्फ बब्बे के साथ मिलकर चोरी किये गये सामान को बेच देते है।


https://cityandolannews.page/Nbdrpi.html



https://cityandolannews.page/Nbdrpi.html


दिनांक 15/16।4।2019 की रात्रि को बी-17 सैक्टर 6 स्थित एक कम्पनी मे इनके द्वारा 15 लैपटाप, 02 पैन ड्राइव, 02 पावर बैंक, 01 प्रोजेक्टर पाइन्टर तथा 07 मोनीटर चोरी किये गये थे जिसमे से 13 लैपटाप, 01 प्रोजेक्टर पाइंटर, 02 पावर बैंक, 02 पैन ड्राइव बरामद हुए है। दिनांक 21/22।4।2019 की रात्रि को सैक्टर 02 स्थित सी-76 व सी-77 स्थित कम्पनियो से 14 लैपटाप तथा 06 मोबाइल फोन चोरी हुए थे, जिसमे से 12 लैपटाप तथा 06 मोबाइल फोन बरामद हुए है।,


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ