एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या मामले में पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार
नई दिल्ली । एनडी तिवारी (ND TIWARI) के बेटे रोहित शेखर तिवारी की संदिग्ध हालातों में हुई मौत के बाद पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज दोपहर तीन बजे इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
https://cityandolannews.page/BuAsYq.html
आपको बता दें, रविवार को पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला और घर के दो नौकरों को हिरासत में लिया था। शनिवार रात को भी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने अपूर्वा से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी।
https://cityandolannews.page/qpnzYQ.html
https://cityandolannews.page/qpnzYQ.html
सूत्रों के मानें तो, अपूर्वा ने बताया कि 15-16 अप्रैल की रात वो रोहित के कमरे में गई थी। वो रोहित के साथ अंतरंग थी। हो सकता है कि रोहित का गला और मुंह दब गया हो जिससे उसकी मौत हो गई हो। हालांकि पुलिस का मानना है कि एक वकील होने के नाते उसे पता है कि कानून से कैसे बचना है इसलिए वो ये दावा हत्या को एक दुर्घटना बताने के लिए कर रही हो।क्योंकि रोहित उस वक्त बेहद नशे में था और अगर ऐसा हुआ भी तो अपूर्वा उसे तुरंत अस्पताल क्यों नहीं ले गई।
0 टिप्पणियाँ