Ad Code

Responsive Advertisement

मुलायम सिंह यादव जेट से पहुचें सैफई, परिवार संग डाला वोट


मुलायम सिंह यादव जेट से पहुचें सैफई, परिवार संग डाला वोट



लखनऊ | लोकसभा चुनाव मतदान का चुनाव तीसरें चरण का जारी है सुबह ७ बजे से साम ६ बजे तक वोटिंग होगी। तीसरें चरण का मतदान १७३ सीटों की वोटिंग जारी है । मैनपुरी में गठबंधन गठबंधन प्रत्याशी और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सपरिवार सैफई में वोट डाला। इस दौरान पत्नी साधना गुप्ता, दोनों बहु डिंपल यादव व अपर्णा यादव भी उनके साथ थीं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मौजूदा सांसद तेज प्रताप यादव भी मुलायम के साथ थे।


https://cityandolannews.page/ahXo7x.html



https://cityandolannews.page/5gRcEm.html


मुलायम सिंह यादव प्राइवेट जेट से बहू अपर्णा, पत्नी साधना गुप्ता के साथ लखनऊ से सैफई पहुंचे थे।अखिलेश यादव पत्नी डिंपल के साथ पहले से ही मतदान स्थल अभिनव स्कूल पर मौजूद थे। मुलायम के पहुंचते ही अखिलेश व डिंपल ने मुलायम और साधना के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद पूरा परिवार एक साथ मतदान किया। हालांकि अखिलेश और डिंपल पहले ही मतदान कर चुके थे।


https://cityandolannews.page/IXe1Ml.html


आपको बता दें, मैनपुरी से पांचवीं बार मुलायम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। ये उनका आखिरी चुनाव है। पिछले दिनों उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि इस बार वे आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में यूपी की 10 अहम् सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इन सीटों में से ज्यादातर वे सीटें हैं जिन्हें 'यादव परिवार' का गढ़ माना जाता है। अभी तक हुए दो चरणों के मतदान में 16 सीटों पर वोटिंग हुई थी जिनमें से सिर्फ 3 पर सपा उम्मीदवार थे। इस बार 10 में से 9 पर सपा के उम्मीदवार हैं जिनमें खुद मुलायम सिंह यादव के अलावा धर्मेंद्र, अक्षय और शिवपाल यादव भी मैदान में हैं।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ