Ad Code

Responsive Advertisement

भाजपा में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल,यहाँ से मिल सकता है टिकट

भाजपा में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल,यहाँ से मिल सकता है टिकट


नई दिल्ली | दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है ।बॉलीवुड के अभिनेता सनी देओल ने बीजेपी party से जुड़ गए है ।सनी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी ज्वाइन करने के बाद सनी देओल ने कहा कि जिस तरह मेरे पापा ने अटल जी के साथ साथ और उनके सहयोग से काम किया उसी तरह मैं भी मोदी जी का सहयोग करूंगा और उनके साथ मिलकर काम करूंगा। सनी ने कहा मेरा काम बोलेगा।


https://cityandolannews.page/Mr_Bon.html



बता दें सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी दिनों से चल रही थीं। सनी देओल 19 अप्रैल को पुणे एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि सनी अमृतसर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।


https://cityandolannews.page/Mr_Bon.html



सन्नी देओल ने कहा, 'जिस तरह से मेरे पापा अटल जी के साथ जुड़े थे उसी तरह मैं मोदी जी से जुड़ने आया हूं। मैं चाहता हूं कि मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनें। राजनीति में मेरी बातें नहीं बल्कि काम बोलेगा। मैं काम करके दिखाऊंगा।'



https://cityandolannews.page/ahXo7x.html


इस सीट पर अभिनेता विनोद खन्ना 1998, 1999, 2004 और 2014 में विजयी हुए लेकिन 2017 में उनके निधन के बाद उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने जीत हासिल की। सन्नी देओल के परिवार का सियासत से नाता काफी पुराना है। उनके पिता धर्मेंद्र बिकानेर से भाजपा के सांसद रहे हैं जबकि मां हेमा मालिनी मथुरा से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ