आसाराम के बेटे नारायण साईं को कोर्ट ने रेप केस में दोषी करार दिया
नई दिल्ली । सूरत रेप केस में आसाराम के बेटे नारायण साईं को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। शुक्रवार को कोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया है। कोर्ट 30 अप्रैल को सजा सुनाएगी। बता दें कि नारायण साईं पर सूरत की दो सगी बहनों ने रेप का आरोप लगाया था। नारायण साईं के सहायक गंगा, जमुना, हनुमान को भी कोर्ट ने दोषी करार दिया है।
https://cityandolannews.page/E2O-Yx.html
आसाराम के बेटे नारायण साईं पर गुजरात के सूरत में दो बहनों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।बड़ी बहन ने आसाराम पर 1997 और 2006 में अहमदाबाद में स्थित मोटेरा आश्रम में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।तो वहीं छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साईं पर यौन शौषण का आरोप लगाया था।
https://cityandolannews.page/E2O-Yx.html
पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान के साथ ही उनकी बताईं लोकेशन्स से मिले सबूतों के आधार पर केस दर्ज किया था। वहीं रेप के मामले में FIR दर्ज होने के बाद ही नारायण साईं फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज होने के करीब 2 महीने बाद साईं को हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर के पास गिरफ्तार किया।
https://cityandolannews.page/h3zXO7.html
बता दें, रेप के आरोप के साथ ही जेल में रहते हुए एक पुलिसकर्मी को 13 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप भी नारायण साईं पर लगा था। हालांकि उस मामले में नारायण साईं को जमानत मिल चुकी हैं जबकि रेप के मामले में आज सेशन कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है। बता दें कि कोर्ट 30 अप्रैल को सजा सुनाएगी।
0 टिप्पणियाँ