सीबीएसई बोर्ड (CBSE BOARD) में हंसिका शुक्ला (Hansika Shukla) के साथ करिश्मा अरोड़ा (Karishma Arora) ने किया टॉप
नई दिल्ली | सीबीएसई (CBSE) बोर्ड 12वीं में हंसिका शुक्ला( Hansika Shukla)और करिश्मा अरोड़ा (Karishma Arora) ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। जहां हंसिका(Hansika ) डीपीएस (DPS), मेरठ रोड गाजियाबाद की छात्रा हैं। वहीं करिश्मा अरोड़ा एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की छात्रा हैं। छात्राओं के टॉप करने की सूचना मिलते ही दोनों स्कूलों में खुशी का माहौल है।
https://cityandolannews.page/OprFjw.html
हंसिका और करिश्मा दोनों ने एक साथ किया टॉप. दोनों के ही 500 में से 499 नंबर्स हैं. करिश्मा अरोड़ा मुजफ्फरनगर से संबंध रखती है. CBSE 12वीं (CBSE Class 12th Results) के परीक्षा का आयोजन और रिजल्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) निकालता है. इस साल सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board class 12th exams) में 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गईं. CBSE परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है |
https://cityandolannews.page/1Sh1T-.html
इस बार लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 88.70 जबकि लड़कों का 79.40 रिजल्ट रहा. बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं में 13 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था |
0 टिप्पणियाँ