दिल्ली पुलिस को मिली सफलता,मुठभेड़ में 1 लाख का इनामिया गैंगस्टर (GANGSTAR) परमजीत दलाल (PARAMJIT DALAL) उर्फ मोनू को किया गिरफ्तार | Delhi police Special Cell arrested Gangstar Paramjit Dalal
नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के रोहिणी (ROHANI ) के सेक्टर 37 में दिल्ली पुलिस सेल (DELHI POLICE )और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुआ । मुठभेड़ में बदमाश परमजीत उर्फ मोनू दलाल (MONU DALAL) को पैर में लगी गोली, परमजीत (PARAMJIT) को अस्पताल में कराया गया भर्ती कराया गया । परमजीत दलाल पर एक लाख का इनामिया बदमाश है । परमजीत दलाल दिल्ली के दस बड़े बदमाशों में से एक है ।
https://cityandolannews.page/Coieb3.html
परमजीत दलाल फाइल फोटो
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी गैंगस्टर (GANGSTAR) परमजीत दलाल(PARAMJIT DALAL उर्फ मोनू हरियाणा के बहादुरगढ़ के जखोदा का रहने वाला है। उसने हरियाणा व दिल्ली में दर्जनों आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर दशहत फैला रखी थी। खासतौर से हरियाणा की सीमा से लगे दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में उसका ज्यादा खौफ था। परमजीत दलाल उर्भ मोनू के ऊपर कई गुनाहों में शामिल होने का आरोप है और वह कई वारदातों को लेकर वांटेड भी है, मोनू मूल रूप से दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है और दिल्ली पुलिस ने उसके ऊपर 1 लाख रुपए का ईनाम रखा हुआ है।
https://cityandolannews.page/RMSO_M.html
स्पेशल सेल के डीसीपी के मुताबिक, दिल्ली में एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई वारदातों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर परमजीत दलाल उर्फ मोनू को टॉप-10 बदमाशों की सूची में रखा गया था। यह बेहद खतरनाक गैंगस्टर है और बाहरी दिल्ली के गैंगस्टर के बीच चल रही आपसी रंजिश में परोक्ष रूप से उसके शामिल रहने की सूचना मिलती रही है। बहरहाल उससे पूछताछ कर उसकी संलिप्तता के अलावा उसके नेटवर्क को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ