Ad Code

Responsive Advertisement

एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की 4 महिला अफसरों ने जंगल से खूंखार डॉन को दबोचा

 एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की 4 महिला अफसरों ने जंगल से  खूंखार डॉन को दबोचा 


अहमदाबाद । गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने शनिवार को बोटाड के घने जंगलों से अल्लारखा जुसब (Allarakha )नामक एक खूंखार आरोपी को पकड़ा। इस खतरनाक अपराधी पर 15 हत्याओं समेत कई मामले दर्ज हैं। इस खतरनाक काम को एटीएस टीम(ATS TEAM) की 4 महिला अधिकारियों ने अंजाम दिया।गुजरात एटीएस टीम की 4 महिला अधिकारियों ने बहादुरी की मिसाल कायम रखते हुए जूनागढ़ के घने जंगल से इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।


https://cityandolannews.page/RMSO_M.html


 


इस मुठभेड़ के बाद इन महिलाओं पुलिसकर्मियों ने इसको घुटनों पर ला दिया है और हाथ में हथकड़ी पहनाकर सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस अधिकारी संतोक ओडेरा ने जानकारी दी है कि इस खतरनाक अपराधी के खिलाफ हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं और इसने एक बार गुजरात पुलिस (GUJARAT POLICE)के बड़े अधिकारी पर भी हमला किया था। महिला अफसर संतोक बेन, नितमिका, अरुणा बेन और शकुंतला बेन ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। बोटाद के जंगलों में उसकी मूवमेंट की जानकारी एटीएस में जिग्नेश अग्रावत को मिली थी। इसके बाद मुझे, अरुणाबेन गामित, नितमिका गोहिल, शकुंतलाबेन और जिग्नेश अग्रावत को यह टास्क सौंपा गया।


खबरों के अनुसार जूनागढ़ जिले का रहने वाला जूसब पिछले साल जून में पैरोल पे छूटा था और उसके बाद वह फरार हो गया था। इसके बाद भी उसने हत्या जैसे गंभीर अपराधों को किया।पुलिस को उसे पकड़ने में मुश्किलें इसलिए आ रही थीं, क्योंकि वह अपने अपराधों को कर जंगलों में छुप जाता था। बाद में ये मामला एटीएस को सौंपा गया जिसे इस महिला टीम ने बहादुरीपूर्वक अंजाम दिया।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ