महिला सशक्तिकरण को लेकर गौतमबुद्धनगर के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
ग्रेटर नोएडा | सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ( भारत ) के सदस्यों ने महिला सशक्तिकरण को लेकर उपजिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्रीमान अभय कुमार जी को ज्ञापन दिया । सदस्यों ने जिलाधिकारी के नाम दिये ज्ञापन में शासन - प्रशासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर चलायी जा रही विभिन योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने की अपील की गयी ।
https://cityandolannews.page/IzdZvM.html
इस अवसर पर संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि ऐसी बहुत योजनाएँ है जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगर साबित हो सकती है। मगर योजनाओं का सही तरीके से प्रचार - प्रसार ना होने के कारण ज़रूरतमंद महिलायें इन योजनाओं का लाभ नही ले पाती ।
https://cityandolannews.page/NVSqyV.html
प्रशासन से अपील की गयी है कि श्रमिक बस्तियों , मलिन बस्तियों तथा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली जरूरतमंद महिलाओ तक इन योजनाओं को पहुंचाया जाये ताकि महिलायें शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार और कानूनी सेवाओं का जयादा से ज्यादा लाभ उठा सके। ज्ञापन के दौरान महासचिव अनिल भाटी , पिंकी त्रिपाठी , ओमदत्त शर्मा , देवेंद्र चन्दीला , नंदकिशोर ठाकुर , अर्चना गौतम और शालिनी देशपाण्डे आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ