Ad Code

Responsive Advertisement

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, खोला पिटारा,पढ़ें इस घोषणा पत्र की बड़ी बातें

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, खोला पिटारा,पढ़ें इस घोषणा पत्र की बड़ी बातें




नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। 'संकल्प पत्र' के नाम से जारी किए गए घोषणा पत्र में भाजपा ने देश के हर एक वर्ग के लिए वादे किए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण का भी जिक्र किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सभी तरह की संभावनाएं तलाशी जाएंगी और सौहार्दपूर्ण माहौल में जल्द राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही कहा कि देश की सुरक्षा के साथ हमारी सरकार किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेगी। सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी।


https://cityandolannews.page/RcvA8T.html
BJP के घोषणा पत्र की बड़ी बातें
- किसानों की आमदनी दोगुना करेंगे, पिछले पांच वर्षों में तेजी से आगे बढ़े हैं.
- 1 लाख तक का किसान क्रेडिट कार्ड पर जो लोन मिलता है, उस पर पांच साल तक कोई ब्याज नहीं
- 25 लाख करोड़ रुपए अगले पांच साल में ग्रामीण विकास क्षेत्र पर खर्च होंगे,


 -प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अभी दो हेक्टेयर तक के किसानों को मिलती है, जिसके दायरे में भविष्य में सभी किसान आएंगे.
-2022 तक हर साल ऐसे प्रत्येक परिवार को मकान, जो अभी कच्चे मकान में रहता है या फिर जिसके पास घर नहीं.


-जल जीवन मिशन शुरू होगा, प्रत्येक परिवार को पीने का साफ पानी मिलेगा.


-2022 तक हर ग्राम पंचायत ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जुड़ जाएगी.
- यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेंगे
- अवैध घुसपैठ रोकेंगे


https://cityandolannews.page/gPBjQa.html


 -मिडिलमैन के माध्यम से जो सब्सिडी पहुंचती थीं, उससे एक लाख 10 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई है.
- सिंचाई के जितने भी प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूरा करेंगे
- जमीनों के सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन किए जाएंगे.
- इंजीनियरिंग कालेजों में सीटों की संख्या को बढ़ाई जाएंगी.
- कानूनी कॉलेजों में सीटों को बढ़ाया जाएगा


https://cityandolannews.page/Bf-Qox.html


- प्रत्येक परिवार को पक्का मकान मिलेगा
- सभी गरीब परिवारों को एलपीजी गैस सिलेंडर मुहैया कराएंगे
- प्रत्येक घरों में शौचालय होगा, 90% का लक्ष्य हासिल हो चुका है
- सभी घरों में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा
- नेशनल हाइवे की लंबाई को दोगुना किया जाएगा


https://cityandolannews.page/Bf-Qox.html
- सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल पास कराएंगे, किसी राज्य की पहचान पर आंच नहीं आने देंगे
- देश की सुरक्षा के साथ हमारी सरकार किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेगी
- राम मंदिर पर हम सभी संभावनाओं को तलाश करेंगे, जल्दी से जल्दी राम मंदिर का निर्माण करेंगे
-2022 तक अधिकांश रेल पटरियों का विद्युतीकरण पूरा कर लिया जाएगा.


-75 नए मेडिकल और पोस्ट मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
-डॉक्टर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा. 1400 लोगों पर एक डॉक्टर तैनात किया जाएगा


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ