ट्रैफिक पुलिस की कपल ने तोड़ी चालान मशीन और की बदसलूकी, आखिर क्यों
देश की राजधानी दिल्ली में ऐसा हुआ कभी सोच भी नहीं सकते ।सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस लोगों की सुरक्षा करती है साथ ही अपनी ड्यूटी के लिए तत्पर रहती है ।जानकारी के अनुसार एक कपल ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बदसलूकी कर दी,ये वाक्या दिल्ली का है|
https://cityandolannews.page/HvnVzC.html
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दो लोगों को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बिना हेलमेट लगाए युवक-युवती को ट्रैफिक पुलिस ने बेर सराय में रोका। पुलिस का कहना है कि रोके जाने से दोनों भड़क गए और एएसआइ के साथ हाथापाई की। उन पर ट्रैफिक पुलिस की चालान मशीन को तोड़ने की कोशिश करने का भी आरोप लगा है। ट्रैफिक पुलिस की शिकायत पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ पुलिस थाने में युवक-युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
https://cityandolannews.page/HvnVzC.html
पुलिस के मुताबिक, पहले तो युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगा। इसके बाद युवती भी ट्रैफिक पुलिस के एक एएसआइ से उलझ गई और उसकी वर्दी फाड़ दी। चालान मशीन हाथ से छीनकर जमीन पर पटक दिया।
https://cityandolannews.page/Bf-Qox.html
यह पहली बार नहीं है जब किसी ने यातायात नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए बदसलूकी की हो। इसके पहले भी हेलमेट न पहनने पर चालान कर रहे एक पुलिसकर्मी पर एक महिला ने ईंट फेंक दी थी।
0 टिप्पणियाँ