Ad Code

Responsive Advertisement

गौतमबुद्ध नगर के 1186 गाँवों में जोरदार समर्थन मिल रहा है:डा. महेश शर्मा

गौतमबुद्ध नगर के 1186 गाँवों में जोरदार समर्थन मिल रहा है:डा. महेश शर्मा


आज  केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर लोक सभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डा. महेश शर्मा  ने कहा कि मुझे गौतमबुद्ध नगर के 1186 गाँवों में जोरदार समर्थन मिल रहा है। जाति बिरादरी का जो जहर कुछ राजनीतिक लोगों ने बोने की कोशिश की थी वह खत्म हो गया है। सभी जाति हमारे साथ है और सबका वोट मिल रहा है। अबकि बार चुनाव मेरिट पर होगा। जाति बिरादरी पर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री 70  साल में बाद मिला है, जो कि कोई जाति का फर्क नहीं करता और सब के विकास का ध्यान रखते हैं। हर योजना का लाभ सभी को मिला है। मोदी जी कहते हैं 132 करोड़वासी मेरा परिवार है। देश को आगे ले जाना है, तो 11 तारीख को वोट देकर मोदी जी की ताकत बढ़ाना है। उक्त विचार डा. महेश शर्मा जी ने आज नोएडा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरे के दौरान व्यक्त किए।


https://cityandolannews.page/Bf-Qox.html



 


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता का भाजपा को दिया गया एक-एक वोट उन महामिलावटी लोगों को सबसे करारा जवाब होगा जो विकास की राजनीति में नहीं बल्कि वोटबैंक की राजनीति में भरोसा करते हैं। जब आप मतदान करें, तो याद रखें कि भाजपा को दिया गया आपका एक-एक वोट महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। आपका एक-एक वोट मेहनती व्यापारियों को अपराधियों और माफिया से बचायेगा। किसानों के लिए खुशहाली लायेगा। मजदूरों को जीने का सम्मान देगा। युवाओं के सपने और आकांक्षाओं को पूरा करेगा। हमारी सेना के मनोबल को बढ़ायेगा। उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट हिंसा के बजाय देश में शांति का वातावरण बनायेगा। हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करेगा। न्यू इंडिया के सपनों को पंख देगा।



डा. महेश शर्मा ने नोएडा विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया और सरकार द्वारा चलाई गयी अनेकों योजनाओं में से एक “आयुष्मान भारत” के तहत 10 करोड़ से अधिक जरूरतमंद परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) को प्रति परिवार 5 लाख प्रतिवर्ष तक कवरेज प्रदान किए जाने से लोगों के जीवन में आ रहे बदलाव को देखकर उन्होंने संतोष महसूस किया। उन्होंने बताया कि नोएडा विधानसभा क्षेत्र में सांसद निधि द्वारा कई लाखों रुपये की राशि से अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों को किया गया है।


नोएडा में आयोजित कार्यक्रमों में विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय महासभा, फोनरसा, अखिल भारतीय प्रवासी सभा,डा. महेश शर्मा फैन्स क्लब, जे.जे. कालोनी, रिक्शा चालक विकास समिति, श्रीराम मित्र मंडल, शिवशक्ति जन सेवा संस्थान, नोएडा व्यापार संघ, जनता शेड वेलफेयर एसोसिएशन,वैश्य युवा मंच, एम.एस.एम.ई इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अग्रवाल वैश्य संगठन प्रमुख लोगों की मौजूदगी थी। इसमें प्रमुख रूप से उमानन्दन कौशिक, टी.एन. गोविल, प्रशांत त्यागी, प्रकाश चंद्र शर्मा, ओमवीर अवाना, पी.एस. जैन, डा. एस.पी.सिंगला, अजीत, अजय, जितेंद्र, प्रकाश, गोपाल शरण गर्ग, उमा शंकर गर्ग, ओमवीर शर्मा, धर्मपाल गोयल, मुन्ना शर्मा, रघुवीर शर्मा आदि थे।



डा. महेश शर्मा ने आज नोएडा विधानसभा क्षेत्र के बसई कार्यालय, सेक्टर 70, श्रीराम पैलेस, तिगडी, अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-1, सेक्टर-78, सफायर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-70, बारात घर, आगहपुर, आई-70, सेक्टर-09, सरस्वती बालिका मंदिर के पीछे बारात घर, निठारी, बी-9 वाली गली सेक्टर 8, नियर दुर्गा मंदिर, सेन्ट्रल पार्क, सेक्टर – 55, गोल्फ कोर्स, सेक्टर - 38, सेन्ट्रल पार्क, सेक्टर  - 47, सेन्ट्रल पार्क, सेक्टर - 93, इलाबास, क्लब – 3, जे.पी. विस टाउन,  सेक्टर – 128, और याकूबपुर, सेक्टर – 86 में जनसभा करके लोगों से मिलकर शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील की। चुनावी दौरे के दौरान डा. महेश शर्मा जी को क्षेत्रवासियों ने तिलक व चंदन लगाया और फूलमाला से जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने लोगों से एक बार फिर मोदी सरकार को चुनने की अपील की।



जनसंपर्क के दौरान नोएडा विधायक पंकज सिंह, कैप्टन विकास गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, नोएडा विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, लोकसभा गौतमबुद्ध नगर मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा, विनोद शर्मा, मनोज गुप्ता, उमेश यादव, चन्दगीराम यादव, उमेश पहलवान, बब्लू यादव, प्रमोद बहल, एस एम गर्ग, हर्ष खन्ना, जीवन कुमार जैन (चेयरमैन, एस.आई. स्कूल), अनुराग जैन, संदीप खन्ना, गणेश जाटव, चौधरी दीप चन्द्र जाटव, बालकराम प्रधान, सन्तराम जाटव, सतपाल जाटव, ब्रह्म सिंह मास्टर, प्रेमराज प्रेमी, टेक चन्द्र जाटव, धर्मपाल जाटव, राजकुमार जाटव, धर्मपाल गोयल, गोपाल शरण गर्ग ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन), जय भगवान जी गोयल (वरिष्ठ भाजपा नेता), उमा शंकर गर्ग, उमा नंदन कौशिक, ओमवीर शर्मा (वरिष्ठ समाजसेवी), रविश दीक्षित, सतनारायण गोयल, मुन्ना कुमार, बालेश मित्तल, सचिन अम्बावत, रामकृपाल सिंह, राजकुमार अम्बावत, रामकुमार, सुरेन्द्र अवाना, केशव  पण्डित, चौधरी रामू, चौधरी गजराज सिंह. दिनेश, सुन्दर अवाना, हरप्रित कौर, कपिल मिश्रा, ललित मोहन शर्मा, अशोक मिश्रा, शम्भू प्रसाद पोखरियाल, चन्दन विष्ठ, अजय शुक्ल, शीतल शुक्ला, संजीव पुरी, संजय माथुर और अन्य प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ