Ad Code

Responsive Advertisement

विविध प्रकार के आमोदों के संचालन से पूर्व सक्षम प्राधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट से प्राप्त करें आमोदों की अनुमति/लाइसेंस एवं अनुमति/लाइसेंस का नवीनीकरण।

विविध प्रकार के आमोदों के संचालन से पूर्व सक्षम प्राधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट से प्राप्त करें आमोदों की अनुमति/लाइसेंस एवं अनुमति/लाइसेंस का नवीनीकरण।


जिला मनोरंजन कर अधिकारी, सम्प्रति वाणिज्य कर अधिकारी गौतमबुद्धनगर के द्वारा जनपद में संचालित समस्त मनोरंजन कार्यक्रम के स्वामियों/सिनेमा संचालकों का आहवान करते हुए जानकारी दी है कि आगामी वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जनपद में संचालित समस्त मनोरंजन पार्क, वाटर पार्क, पूलगेम, वीडियो गेम, होटल, रेस्टोरेन्ट, पव, रिसोर्ट, क्लब, जिसमें खान-पान के साथ गीत-संगीत तथा इसी प्रकार के अन्य मनोरंजन, चाहे वह कर के भुगतान करने के दायित्व से मुक्त हों अथवा न हों एवं संचालित वीडियो लाइब्रेरी, चिप डाउन लोडिंग एवं अस्थायी वीडियो, सिनेमा संचालकों का आमोदों की अनुमति/लाइसेंस तथा अनुमति/लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाना है।



उन्होंने बताया कि आमोदों का संचालन किये जाने पूर्व सक्षम प्राधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट केे द्वारा अनुमति, लाइसेंस एवं नवीनीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। जिसके लिए अपना प्रार्थना-पत्र कार्यालय जिला मनोरंजन कर अधिकारी, कमरा नम्बर-139, कलेक्ट्रेट परिसर, सूरजपुर में अविलम्ब प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे कि समयान्तर्गत उस पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ