भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का इंदिरा गांधी कला केंद्र में जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा दीप जलाकर किया गया शुभारंभ।
वर्तमान तक इस योजना के अंतर्गत जनपद में 2600 असंगठित श्रमिकों के द्वारा कराया गया अपना पंजीकरण। एलईडी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का अवलोकन असंगठित श्रमिकों को इस अवसर पर कराया गया।
भारत सरकार के द्वारा असंगठित श्रमिकों के लाभार्थ संचालित की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आज इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा के सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद के जिला अधिकारी बीएन सिंह एवं दादरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक तेजपाल नागर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया गया। यहां पर भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा गुजरात में इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट जनपद के असंगठित श्रमिकों को एलईडी के माध्यम से अवलोकन कराया गया। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भारत सरकार के द्वारा यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना शुभ आरंभ की गई है। जिसमें असंगठित श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेंशन का लाभ प्रदान किया जाएगा।
इस महत्वाकांक्षी योजना में जनपद में वर्तमान तक 2600 असंगठित श्रमिकों के द्वारा अपना नामांकन दर्ज करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का पूरे जनपद में विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि जनपद के सभी असंगठित मजदूर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का भरपूर लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा असंगठित मजदूरों को इस योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि अधिक से अधिक असंगठित मजदूर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से जुड़कर लाभ उठा सकें।
0 टिप्पणियाँ