Ad Code

Responsive Advertisement

जम्मू के बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला,एक व्यक्ति की मौत,1 आरोपी गिरफ्तार

जम्मू के बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला,एक व्यक्ति की मौत,1 आरोपी गिरफ्तार 


जम्मू के बस स्टैंड में सरकारी बस पर ग्रेनेड फेंकने वाला आरोपी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस बात की पुष्टि खुद जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने की है। गौरतलब है कि जम्‍मू में बस स्‍टैंड के पास सरकारी बस में आज आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था| खबरों की माने तो  एक की व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए। घटना करीब 12:15 बजे हुई। ब्‍लास्‍ट के बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी किसी संगठन ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है।



हमले में घायलों को जम्‍मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ब्‍लास्‍ट के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। वह दक्षिण कश्‍मीर का रहने वाला है। 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद जम्‍मू में अलर्ट के बाद भी यह सबसे बड़ी घटना है। जम्‍मू मेडिकल काॅलेज के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने एक घायल की मौत की पुष्‍टि की है।


जम्‍मू के आईजीपी (Inspector General of Police) एमके सिन्‍हा ने बताया, बस स्‍टैंड में बस पर ग्रेनेड हमला किया गया, जिसमें करीब 28 लोग घायल हो गए। जिस बस में ब्‍लास्‍ट हुआ है, वह राज्‍य परिवहन सेवा की बस है।


हमले में मृत युवक का नाम मोहम्‍मद शारिक (17 साल) था, जो उत्‍तराखंड का रहने वाला था। माना जा रहा है कि हमले को दो से तीन लोगों ने अंजाम दिया है। हमले काे लेकर करीब 12 लोग हिरासत में लिए गए हैं। इनलोगों से पूछताछ की जा रही है।


धमाके के समय बस जम्‍मू बस स्‍टैंड पर ही खड़ी थी। जिस बस में ब्‍लास्‍ट हुआ है, वह राज्‍य परिवहन सेवा की बस है। धमाके के समय बस जम्‍मू बस स्‍टैंड पर ही खड़ी थी।


इसके पहले पुलवामा में हमला


14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में जैश के एक आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की बस से टकराकर विस्फोट कर दिया था। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ