हिन्द युवा सभा ने कराया ड्रॉइंग कम्पटीशन का आयोजन,सैकड़ों बच्चों ने लिया हिस्सा
आज हिन्द युवा सभा ने नौएडा के सैक्टर 19 में बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें तकरीबन 200 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा साथ ही उनको शिक्षित होकर देश में अपना योगदान देंगे की बात कही।
https://cityandolannews.page/tFV549.html
https://cityandolannews.page/fCJ5AP.html
अपने सम्बोधन में हिन्द युवा सभा के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें में उन्होंने कहा कि जब तक देश का हर एक बच्चा शिक्षित नहीं हो जाता, हिन्द युवा सभा हमेशा प्रयासरत रहेंगा तथा जहां तक हो सके तो जरुरतमंद बच्चों की हर तरह से मदद की जाएगी। प्रतियोगिता के विजेता बने बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार पुरस्कृत भी किया गया।इस दौरान बच्चो में काफी उत्साह देखा गया ! राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र वर्मा ने सभी बच्चों की उज्जवल भवष्यि की कामना की और कहा की बच्चे हमारे देश का भविष्ये है इनको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है|
https://cityandolannews.page/fCJ5AP.html
इन बच्चो के साथ हमेशा हिन्द युवा सभा के सभी कार्येकर्ता इनके साथ है ! इस प्रतियोगता के दौरान कई पदाधिकारी भी मौजूद रहें! राष्ट्रीय महासचिव रोशन शर्मा, राष्ट्रीय सचिव श्री रंजन कुमार , अनुपम सिंह जिला अध्यक्ष ,प्रमोद कश्यप ,पंकज गुप्ता ,वशिष्ट झा ,जय राम ,विकास त्यागी एव बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ