दनकौर पुलिस ने पकड़ी 26 लाख की शराब
ग्रेटर नॉएडा के दनकौर पुलिस ने चैंकिग के दौरान सलारपुर अण्डरपास के ऊपर यमुना एक्सप्रेस वे से 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके कब्जे से 425 पेटी अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब बरामद किया,जिनकी कीमत 26 लाख रूपये रुपए बताई जा रही है। ये शराब तस्कर 26 लाख की अवैध अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब ट्रक में ले जा रहे थे ।जानकारी के अनुसार शराब की खपत चुनाव में की जाती ।
दिनांक 30।03।2019 को थाना दनकौर पुलिस टीम के द्वारा चैंकिग के दौरान सलारपुर अण्डरपास के ऊपर यमुना एक्सप्रेस वे से 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1। जयपकाश पुत्र धीर सिंह नि0 ग्राम गढ मिरकपुर थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा ।
2। अजीत पुत्र सुरेश कुमार सिंह नि0 ग्राम गढ मिरकपुर थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा।
बरामदगी का विवरणः-
1। 425 पेटी अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब।
2। एक ट्रक न0ं एचआर 69ए 0926
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
1। मु0अ0स0 225/19 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर।
0 टिप्पणियाँ