ब्रांडेड ट्रॉली बैग पर मिल रहा 70% का डिस्काउंट,देखें यहाँ
https://amzn.to/2OCemFF
गर्मियों की छुट्टी में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए अच्छा ऑफर है ट्रॉली बैग खरीदने का, क्योंकि AMOZON दे रहा है भारी डिस्काउंट ! आप सस्ते दामों में ट्रॉली बैग, रकसक बैग या फिर ट्रेवलर बैग खरीद सकते हैं।क्योंकि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन समर ट्रेवल सेल की शूरुआत किया है, जिसमें ग्राहकों बैग खरीदनें पर 40% से 70% का डिस्काउंट मिल रहा है। फिलहाल आइए जानते हैं कौन-कौन से बैग पर कितनें रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
अमेजन पर चल रहे सेल से अगर आप स्काईबैग का ट्रॉली बैग खरीदते हैं तो यह आपको सिर्फ 3,858 रुपये में मिल जाएगा, जबकि इसकी असल कीमत 7,420 रुपये है। इसके अलावा यहां और भी इस तरह के कई ट्रॉली बैग है जिसपर आपको भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
0 टिप्पणियाँ