गौतम बुद्ध नगर में भाजपा ने दिया बसपा को बड़ा झटका।
आज बहुजन समाज पार्टी नोएडा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रवि कांत मिश्रा और जेवर और सिकंदराबाद से तीन बार विधायक रहे और पूर्व कैबिनेट मंत्री वेदराम भाटी, एवं पयागपुर, बहराइच विधानसभा से प्रभारी ऋषभ तिवारी ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, सांसद चंदौसी ने तीनों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
रवि कांत मिश्रा ने बताया मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय अमित शाह जी की नीतियों और कुशल नेतृत्व एवं उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी, गौतम बुद्ध नगर के लोकप्रिय सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और नोएडा विधानसभा के विधायक पंकज सिंह के विचारों और सिद्धांतों को देखते हुए भाजपा की सदस्य्ता ली है। बहुजन समाज पार्टी में बढ़ रही गुटबाज़ी और हो रही उपेक्षा के कारण उन्होंने बसपा को छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में विशेषकर सिर्फ एक वर्ग विशेष का सम्मान है और पार्टी उन्ही के इर्द-गिर्द घूमती है।
भविष्य में पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसका पूरी तन्मयता और ईमानदारी के साथ उनका निर्वहन करूँगा और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का प्रचार और प्रसार करूँगा।
0 टिप्पणियाँ