Ad Code

Responsive Advertisement

सीजीओ कांप्लेक्स(CGO COMPLEX)भीषण आग,आग बुझाने के दौरान सीआईएसफ के सब इंस्पेक्टर की मौत

सीजीओ कांप्लेक्स(CGO COMPLEX)भीषण आग,आग बुझाने के दौरान सीआईएसफ के सब इंस्पेक्टर की मौत


https://www.youtube.com/watch?v=1V0yRPg0oJ8


दिल्ली स्थित सीजीओ कांप्लेक्स (CGO COMPLEX)में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कार्यालय में बुधवार को आग लग गई। आग बुझाने के दौरान सीआईएसफ के सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। सीआईएसएफ के डीआईजी राजनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि की है। मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम एनपी गोधरा था|जब आग लगी थी तो वह फ्लोर पर पहुंचकर जायजा ले रहे थे उसी दौरान ज्यादा धुंआ की वजह से बेहोश हो गए। हालांकि फायर ऑफिसर और सीआईएसएफ की टीम ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाने की कोशिश की और उन्हें होश में लाकर हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई।



 


सीजीओ कांप्लेक्स में सरकार के प्रमुख कार्यालय स्थित हैं। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि विभाग को सुबह 8.34 बजे पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की पांचवीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की 25 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।


जिसके बाद शुरुआत में दमकल की 6 गाड़ियों को रवाना किया गया। आग इतनी भयावह है कि उसपर काबू पाने के लिए अभीतक 25 गाड़ियों को भेजा गया है।



मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि इमारत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कार्यालय से आग लगनी शुरू हुई। आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।अधिकारियों ने बताया कि धुएं के कारण सीआईएसएफ के एक उपनिरीक्षक बेहोश हो गए और उन्हें एम्स ले जाया गया। हालांकि अब उनकी हालत ठीक है।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ