Ad Code

Responsive Advertisement

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर विकास भवन के सभागार में मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण।

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर विकास भवन के सभागार में मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण।



जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से निरंतर रूप से तैयारियां की जा रही हैं, ताकि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार पूरे जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराया जा सके। इस क्रम में आज डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर विकास भवन के सभागार में मास्टर ट्रेनर को ईवीएम मशीन वीवीपैट मशीन एवं सामान्य निर्वाचन के संबंध में व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक एवं प्रशिक्षण तथा मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।



इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर के द्वारा गहनता के साथ ईवीएम मशीन वीवीपैट मशीन एवं निर्वाचन प्रक्रिया के संदर्भ में प्रशिक्षण प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में मास्टर ट्रेनर की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है और उन्हीं के द्वारा मतदान कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम मशीन तथा वीपी पैट मशीन के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अतः सभी मास्टर ट्रेनर इस कार्य को अपनी ड्यूटी के दौरान बहुत ही गंभीरता के साथ संपन्न करेंगे। आज आयोजित प्रशिक्षण में 50 मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इस अवसर पर विकास भवन के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ