कुंभ 2019:मकर संक्रांति के दिन किसने-किसने आस्था की डुबकी लगाई? पढ़ें और देखें
https://www.youtube.com/watch?v=6hUNkrIwQkM
प्रयागराज के कुंभ में आज से यानी मकर संक्रांति के दिन से शाही स्नान शुरू हो गया है इस शाही स्नान में कई अखाड़ों के नागा बाबा -सन्यासी और श्रद्धालओं ने आस्था की डुबकी लगाई .इस कड़ाके की ठण्ड में भोर से ही डुबकी लगाई जा रही है.सुबह करीब पांच 45 मिनट के करीब पर पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और पंचायती अटल अखाड़ा के नागा साधु- संन्यासी अपने लाव- लश्कर के साथ संगम पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई।इसके साथ ही अटल अखाड़ा के बाद श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा और तपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़ा के नागा साधु संतों से शाही स्नान किया।
इस शाही स्नान के पर्व पर संगम में लाखों लोगों ने डुबकी लगाई .इतना ही लोगों की भीड़ साधु संत और अखाड़ों के नागा बाबा को देखने के लिए भीड़ टूट सी पड़ी पुलिस वालों को इस भीड़ को सँभालने में काफी मसक्कत भी करनी पड़ी . नागा सन्यासियों का शाही स्नान देखने भारी तादाद में लोग संगम क्षेत्र में मौजूद थे। साधु-संतों की टोली के आगे घोड़े पर सवार पुलिसकर्मी थे और मार्ग के दोनों तरफ पुलिस लोगों की भीड़ को नियंत्रित कर रही थी।
https://www.youtube.com/watch?v=6hUNkrIwQkM
https://cityandolannews.page/JYaPpg.html
आपको बता दें, इस शाही स्नान में डुबकी लगाने के लिए सबको तक़रीबन 1 घंटा से पौना घंटा तक दिया गया. सुबह का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस होने के बावजूद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी बच्चें हो या बुजुर्ग महिला, पुरुष सब ने गंगा,संगम में आस्था की डुबकी लगाई.कुंभ के पहले दिन किन्नर अखाड़े की प्रमुख लक्ष्मी नारायण ने भी शाही स्नान के लिए पहुंची।साधु-संतों के साथ आम श्रद्धालुओं भी संगम सहित अलग-अलग घाटों पर आधी रात से स्नान कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच घाटों पर नहाने और पूजा पाठ का सिलसिला जारी है। पारा 8डिग्री सेल्सियस से भी कम होने के बाद भी बड़ी तादाद में लोग डुबकी लगा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ