थल सेना दिवस के अवसर पर, सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था पर स्कूली बच्चों के साथ निकला मार्च
https://cityandolannews.page/pqbJYm.html
सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत ) ने थल सेना दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा स्थित जय शंकर मैमोरीयल पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर जन चेतना मार्च निकाला । जन चेतना मार्च में स्कूली बच्चों ने भारतीय सेना की ड्रेस पहनकर राष्ट्रीय ध्वज के साथ जय हिन्द - वंदे मातरम जैसे देशभक्ति नारों से लोगों में देश भक्ति के प्रति चेतना भरने करने का कार्य किया ।
watch video&click here-https://youtu.be/rMMoBShZuU0
https://cityandolannews.page/JYaPpg.html
मार्च के दौरान संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि हमारे देश के सैनिक विषम परिस्थितियो में भी हमारे देश की सीमाओं और हमारी जान की रक्षा करते है । संस्था द्वारा निकाले गये इस जन चेतना मार्च का उद्देश्य लोगों में देश भक्ति की भावना के साथ - साथ हमारे देश के वीर सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना है ।
इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन नरेश वर्मा ने कहा कि इस तरह के देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है जो आगे चलकर उन्हे देश सेवा के लिये प्रेरित करती है । मार्च में महासचिव अनिल भाटी , सरिता वर्मा , गीता चौधरी , देवेंद्र चन्दीला , नंदकिशोर ठाकुर , प्रीति नागर , मुस्कान और रमीजा अलवी के साथ स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया ।
0 टिप्पणियाँ